अमरावती
हिमांशु पाटील की युवा संसद केंद्रीय मंत्री के रुप में नियुक्ती
अमरावती/दि.16– नेहरु युवा केंद्र व युनिसेफ(क्रीडा व युवक कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार) व्दारा आयोजित राज्य स्तरीय अभिरुप युवा संसद में 36 जिलों में से हर जिले से दो युवा संसद प्रतिनिधि का चयन किया जाता है. जिसमें 24 प्रतिनिधि युवा संसद को केंद्रिय मंत्री के रुप में बोलने की संधी मिलती है. जिले से प्रतिनिधित्व करने वाले सामाजिक क्षेत्र में अग्रसर हिमांशु उषा सुनिल पाटील की ग्राहक व्यवहार, अन्न व सार्वजनिक वितरण मंत्री के रुप में चयन किया गया है. राज्य स्तरीय अभिरुप युवा संसद 19 व 20 नवंबर को राजधानी मुंबई में संपन्न होगी. दो दिनों तक चलने वाली इस संसद में विधानभवन व राजभवन को भेट के साथ ही विभिन्न माध्यम से युवकों को राजनितिक क्षेत्र का अभ्यास करने की संधी भी मिलेगी.