
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – बडनेरा प्रभाग क्र. 22 की पार्षद इरशद बानो मन्नान खान की पहल के बाद श्रीराम नगर में हायमास लाईट लगाया गया. बता दें कि श्रीराम नगर की महिलाओं को गजानन महाराज की मूर्ति के समीप अंधेरा रहने से महिलाओं को पूजा-अर्चना करने में दिक्कतें आ रही थी. परिसर की महिलाओं को हो रही दिक्कतों के बारे में पार्षद के पुत्र जावेद खान कादरी को पता चलने पर उन्होंने इस ब बारे में अपनी पार्षद मां को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद आठ दिन में गजानन महाराज मंदिर परिसर का ऑनस्पॉट निरीक्षण कर वहां हायमास लाईट लगाया गया. इस समय परिसर के महिला-पुरुषों ने पार्षद इरशत बानो व उनके बेटे जावेद खान कादरी का आभार मानते हुए सत्कार किया.
इस अवसर पर योगिता काले, अंजली मोकासे, अश्विनी अवचार, नीता सहारे, अर्चना मुले, लता सहारे, मुक्ता हरणे, सीमा राऊत, ढाये, पचांगे, चवरे, खंडारे, खाडपुरे, संध्या डांगे, बाली मुले आदि उपस्थित थे.