अमरावती

सीए बने हिना, अखिल, शरद

सभी ओर से हो रही अभिनंदन की वर्षा

अमरावती/दि.11 – द.इंस्टिट्युट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेन्ट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) व्दारा सीए फाउंडेशन और सीए फायनल की पिछले दिसंबर 2021 मेें ली गई परीक्षाओं के परिणाम बीते गुरुवार को की गई. इसमें शहर के कुछ विद्यार्थियों ने सीए फायनल की परीक्षा पास कर चार्टर्ड अकाउंट में अपना नाम रोशन किया है.
शहर के सुविख्यात रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा की बेटी हिना संकेत लोहिया ने भी सीए फायनल की परीक्षा में बेहतरीन अंक हासिल किए और सीए बनने का बहुमान हासिल किया. इसके अलावा अखिल पुरुषोत्तम कासट और शरद नवरतन सोमानी ने भी फायनल परीक्षा उत्तीर्ण कर शहर के सीए की सूची में अपना नाम दर्ज कराया. इस सफलता के लिए उनका अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button