अमरावतीमहाराष्ट्र

हिंदवी स्वराज्य प्रतिष्ठान द्बारा जन्मोत्सव उत्साह से मनाया

सेवाव्रती को पुरस्कार प्रदान

अमरावती/दि. 2– हिंदवी स्वराज्य प्रतिष्ठान की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज की तिथिनुसार जन्मोत्सव निमित्त भव्य समारोह का आयोजन दस्तुरनगर स्थित साधना कॉलनी के मैदान पर किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत में विदुली पिदडी ने सुंदर पोवाडा प्रस्तुत किया. उसके बाद कराटे प्रात्याक्षिक, लाठीकाठी का प्रयोग, दांडपट्टी का प्रयोग प्रस्तुत किया गया. इस समय प्राचार्य डॉ. अविनाश मोहरील के व्याख्यान हुए. इस अवसर पर मंच पर हभप श्यामबाब निचित व स्व. संघ के अंबिका नगर के संघचालक अविनाश भोजापुरे उपस्थित थे. इस समय हिंदवी स्वराज्य प्रतिष्ठान सेवा पुरस्कार 2024 घोषित किया गया. इसमें पारधी समाज के उत्थान के लिए विशेष प्रयासरत रहनेवाली प्रज्ञा प्रबोधिनी, निर्धन मरीजों के लिए नि:शुल्क ऑटोसेवा देनेवाले ऑटोचालक अनिल पोंधे, पर्यावरण रक्षक पुरस्कार एक से अधिक पेडो का पालन पोषण करनेवाले व्ही.एम. पाटील, प्राणियों के पीने के लिए पानी की टंकी बनाने वाले व अनेक कार्य के लिए अर्हम युवा सेवा ग्रुप इस संस्था को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में भव्य महाआरती की गई. यह आरती का मान 10 भजन मंडल को दिया गया. कार्यक्रम में परिसर के असंख्य नागरिक उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button