
अमरावती /दि.19– स्थानीय हिंदवी स्वराज्य प्रतिष्ठान की ओर से शिव जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर देवनाथ मठ अंजनगांव सुर्जी के महापीठाधीश्वर जीतेंद्रनाथ महाराज, वरुण मालू तथा महानगर संघचालक उल्हास बपोरीकर उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपारिक जगदंब ढोल-ताशा पथक के वादन से की गई. उसके पश्चात मैदानी खेलों का यहां आयोजन किया गया था. उसके पश्चात छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन कार्यों पर प्रकाश डाला गया और पोवाडे की प्रस्तुति दी गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात सेवा पुरस्कार की घोषणा की गई.
नेत्रदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हरिना नेत्रदान संस्था, अपने जीवन की परवाह किये बगैर लोगों की जान बचाने वाली करीना थापा व गडकिले संरक्षण करने सेवा देने वाले स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान तथा कार्यक्रम के प्रायोजक सोलर आर्क कंपनी, ताठे रिअल्टी व जेडी इवेंट्स का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में जीतेंद्रनाथ महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी में उपस्थित नागरिक व बालगोपालों केा मंत्रमुग्ध किया और देश की सुरक्षा का आश्वासन लिया. इस अवसर पर पुरस्कार वितरण भी किया गया. विविध भजन मंडल की मातृशक्ति के हस्ते छत्रपति शिवाजी महाराज की महाआरती की गई और उसके पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने कार्यकारी मंडल के डॉ. अविनाश काले, मिलिंद देशपांडे, उत्कर्ष गजरे, दीपक दादलानी ने प्रयास किये.