अमरावती

शिवाजी आयडियल इंग्लिश स्कूल में मनाया हिंदी दिवस

छात्र, छात्राओं ने लिया बढचढकर सहभाग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – १४ सिंतबर को देश भर में हिंदी दिवस मनाया जाता है. स्थानीय शिवाजी आयडियल इंग्लिश स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया. जिसमें छात्र, छात्राओं ने बढचढकर सहभाग लिया. इस अवसर पर छात्र ,छात्राओं द्वारा कविताओं तथा अपने भाषण के माध्यम से हिंदी दिवस का महत्व समझाया गया. तथा स्कूल की अध्यापिका वीणा वानखडे ने हरिवंशराय बच्चन द्वारा लिखित कविता कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती प्रस्तुत की. प्रधानाचार्य वैशाली ठाकरे ने हिंदी दिवस का महत्व समझाया और इसे मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को बताया गया.

Back to top button