अमरावती
विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय में मना हिंदी दिवस
अमरावती दी १४ :- विद्याभारती शैक्षणिक मंडल द्वारा संचालित स्थानीय पत्रकार काॅलनी स्थित विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय व विद्याभारती प्रि प्रायमरी व प्रायमरी इंग्लिश स्कूल में 14 सितंबर को हिंदी दिवस अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय बंद रहते हुए भी कक्षा 5 वीं से लेकर 10 वीं तक के प्रतिभावान छात्रों ने घर बैठे ही विद्यालय द्वारा आयोजित विविध स्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन स्पर्धाओं में निबंध स्पर्धा, काव्य लेखन स्पर्धा, स्लोगन स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा और रांगोली स्पर्धा का समावेश रहा। सर्वप्रथम विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री एस बी राजपूत ने इस अवसर पर सभी को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए हिंदी के प्रचार-प्रसार में विविध महापुरुषों के योगदान और वर्तमान समय में हिंदी की महत्ता को प्रतिपादित किया। विद्यालय के कस्तुरी सोनकर, सुमित नामदेव, शेख जाकिर, क्षितीज देशमुख, हर्षद भूसे, अक्षदा माहोरे, रिया कडू, शेख साकिब, शे सुफ़ियान, अवंतिका माकड़े, वंश निखरे, श्रावणी ठाकरे, जान्हवी वानखड़े, सोयम किसवे, अर्चना कुशवाहा आदि छात्रों ने विविध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। हिंदी शिक्षक श्री अजय यादव ने इस समय स्वरचित “हिंदी हिन्दुस्तान की” नामक कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विद्यालय के पर्यवेक्षक श्री एस जे सोनपरोते, श्री आर पी टवले, श्री एस एस यादव, श्री एस एम मोहोड़, श्री एस आर कडू, श्री एस आर दीक्षित, श्री पी जे उभाळकर, श्री अढाऊ सर,श्री एस डी मालवे,श्री एच पी कुरळकर,कु ठाकरे मॅडम, सावरा मॅडम, साऊरकर मॅडम, कोल्हटकर मॅडम, टापरे मॅडम, ईखार मॅडम, मेन मॅडम, पाली मॅडम, निम्बाडकर मॅडम, श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री लवेश नरेटे,चकधरे भाऊ,विकास पाटील आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू विद्यालय के हिंदी शिक्षक श्री अजय यादव ने अथक परिश्रम किए।