कला, विज्ञान व वाणिय महाविद्यालय में हिंदी दिवस समारोह
चिखलदरा/दि.29– स्थानीय कला, विज्ञान व वाणिज्य महाविद्यालय में हिंदी विभाग की ओर से हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में श्रीमती केशर बाई लाहोटी महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रा. डॉ. रविन्द्र सिरसाट, प्रमुख अतिथि के रूप में श्री शिवाजी महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रा. डॉ. शालिनी वाटाने एवं प्रा. मोनिका उमक उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश तायडे ने की. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वति वंदना से की गई. प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रवींद्र सिरसाट ने हिंदी भाषा के सन्दर्भ में छात्रों को जानकारी दी, जिसमें उन्होंने अमीर खुसरों, कबीर के साथ साथ अन्य हिंदी कवियों के द्वारा हिंदी भाषा को किस प्रकार सशक्त बनाया गया है, जिसकी वजह से हिंदी आज विश्व में सबसे ज्यादा बोली भाषा बनकर उभरी है इसकी जानकारी दी. डॉ. शालिनी वाटाने ने महाविद्यालय में हिंदी विषय में उच्च शिक्षा लेने से हम किस प्रकार से रोजगार प्राप्त कर सकते है, इस बारे में बताया. तथा प्रा. मोनिका उमक ने किसी भी कार्यक्रम में हिंदी में कुशल संचालन किस प्रकार किया जाता है, किस प्रकार हम इसे प्रभावी कर सकते है, और संचालन करते समय हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसकी जानकारी छात्रों को दी. अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ. तायडे हिंदी के महत्व को उजागर किया. कार्यक्रम का आयोजन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता जगताप और प्रा. आनंद बक्षी ने किया. संचालन साक्षी जोग ने किया.