अमरावती

श्री शिवाजी कला, वाणिज्य महाविद्यालय में हिन्दी दिवस

हिन्दी विभाग का आयोजन

अमरावती दि. 20 श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्बारा संचालित श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्बारा हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रो. डॉ. वर्षा चिखले ने की तथा प्रमुख वक्ता के तौर पर प्रो. डॉ. ज्योति व्यास पूर्व (हिन्दी विभाग अध्यक्षा के. एल. राठी महाविद्यालय) तथा प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. वंदना देशमुख (भूगोल विभाग प्रमुख ) , डॉ. गजानन केतकर (संगीत विभाग प्रमुख) एवं डॉ. मनोज जोशी ( हिन्दी विभाग प्रमुख) उपस्थित थे.
समारोह में प्रमुख वक्ता डॉ. ज्योति व्यास ने भाषा एवं मानव जीवन इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाषा मनुष्य को ज्ञानवान , प्रज्ञावान बनाती है. हिन्दी भाषा संस्कारों की ऐसी धरोहर है. जिसमें मानव जीवन का अपरिमित सौंदर्य समाया हुआ है. उन्होंने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज व वैराग्य मूर्ति संत गाडगे बाबा के जीवन कार्यो का उदाहरण देते हुए कहा कि भाषा हमें इंसान बनने का संदेश देती है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे ने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं डॉ. वर्षा चिखले ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संबोधित करते हुए हिन्दी विभाग के उपक्रमों की सराहना की.
डॉ. वंदना देशमुख ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र तथा प्रसिध्द गायक मुकेश गोरले व कार्तिक हिरूलकर ने गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया गया. इस अवसर पर ग्वालियर से प्रकाशित एवं सुमंगला सुमन द्बारा संपादित ‘सफलता की राह’ इस काव्य संग्रह का विमोचन मान्यवरों के हस्ते किया गया.
इस संग्रह मेंं डॉ. मनोज जोशी द्बारा लिखित ‘ए जिन्दगी’, ‘भूमिका निर्वहन’ इन कविताओं का समावेश किया गया है. आदित्य जांबेकर ने प्रो. डॉ. ज्योति व्यास को रेखाचित्र भेंट दिया. कार्यक्रम की प्रस्तावना हिन्दी विभाग के प्रमुख डॉ. मनोज जोशी ने रखी तथा संचालन प्रा. मोनिका उमक ने किया व आभार अनुष्का दाभाडे ने माना. कार्यक्रम में सुभाष गावंडे, प्रा. गाडबैल, प्रा. माटोडे, प्रा. ऋषिकेश सावले, यश इंगोले, अविनाश मावस्कर एवं छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button