अमरावतीमहाराष्ट्र

संगाबा अमरावती विद्यापीठ में ‘हिंदी पखवाडा’ उद्घाटन कार्यक्रम

अनुवाद हिंदी विभाग में आयोजन

अमरावती/दि.23-संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के अनुवाद हिंदी विभाग में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘हिंदी पखवाड़ा’ उद्घाटन कार्यक्रम उद्घाटक एवं अध्यक्ष के रूप में मानवविज्ञान विद्याशाखा एवं मराठी विभाग प्रमुख व अधिष्ठाता प्रो. डॉ. मोना चिमोटे तथा प्रमुख वक्ता भारतीय जनसंचार संस्थान, अमरावती के सहयोगी प्राध्यापक डॉ. राजेश सिंह कुशावाहा, संयोजक प्रो. डॉ. माधव पुटवाड, प्रभारी विभाग प्रमुख अनुवाद हिंदी विभाग, संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय, अमरावती की उपस्थिति में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं अतिथि परिचय के पश्चात प्रो. डॉ. मोना चिमोटे ने कार्यक्रम के उद्घाटन की विधिवत घोषणा की. इस अवसर पर अनुवाद हिंदी विभाग की उपलब्धि में डॉ. चंदन विश्वकर्मा एवं प्रो. डॉ. रवीन्द्रकुमार शिरसाट द्वारा लिखित किताब ‘प्रयोजनमूलक हिंदी’ तथा डॉ. सुनीता बुंदेले द्वारा लिखित किताब ‘शोध सारांशिका’ का विमोचन किया गया.
इस आयोजित ‘हिंदी पखवाडे’ में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया है. तत्पश्चात हिंदी दिवस के ‘हिरक दिन’ की बधाई देते हुए डॉ. राजेश सिंह कुशावाहा ने अपने वक्तव्य में कहां कि भारत जैसे बहुभाषिक देश में हिंदी के विकास में अहिंदी भाषियों का योगदान अधिक महत्त्वपूर्ण रहा है. अनुवाद की महत्ता बताते हुए आपने कहां कि भाषा में अनुवाद सेतु का कार्य करता है और अनुवादक महत्त्वपूर्ण भूमिका निर्वहित करता है, जिसमें हिंदी भाषा सहज, सरल और विशाल होकर वैश्विक स्तर पर समन्वयन प्रस्थापित करती है. कार्यक्रम की उद्घाटक एवं अध्यक्ष, प्रो. डॉ. मोना चिमोटे ने व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में मातृभाषा शिक्षा की महत्ता बताते हुए कहां कि मातृभाषा की शिक्षा द्वारा अन्य भाषाओं को सीखना आसान होता है. राष्ट्रीय शिक्षानीति के अंतर्गत संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय का ‘अनुवाद हिंदी’ पाठ्यक्रम रोजगार के दृष्टिकोण से छात्रों को सक्षम बनाता है जो कि 2024 में ए.आय. आर्टिफिशियल एंटेलिजन्स में ‘ सिक्स वर्ल्ड स्टोरी’ के माध्यम से मानवीय प्रतिभाओं के उपयोग को उजागर करने में अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निर्वहित करेंगी, ऐसा अपने अध्यक्षीय संबोधन में विचार प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का मंच संचालन विभाग की प्रा. मालती यादव ने किया. प्रस्तावना डॉ. जयश्री बडगे ने रखी. तथा आभार प्रदर्शन डॉ. सुनीता बुंदेले ने किया. कार्यक्रम में विभाग के डॉ. चंदन विश्वकर्मा, डॉ. रेखा धुराटे, प्रा.ज्योति जोशी तथा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के कर्मचारी उमाशंकर ठाकुर ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button