अमरावतीमहाराष्ट्र

‘हिन्दी’ समस्त राष्ट्र को जोडने वाली जनभाषा: प्राचार्य भिसे

शिवाजी महाविद्यालय में विश्व हिन्दी दिवस पर परिसंवाद

अमरावती/दि.13– श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस पर परिसंवाद का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे की अध्यक्षता में आयोजित इस परिसंवाद में डॉ. वर्षा चिखले प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थी. अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे ने हिन्दी भाषा को समस्त राष्ट्र को जोडनेवाली जनभाषा कहा.साथ ही हिन्दी की वैश्विकता के संदर्भ में अपने विचारों को अभिव्यक्त करनेवाले छात्रों की सराहना करते हुये सभी को विश्व हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी. प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित मराठी विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. वर्षा चिखले ने कहा कि भाषा,साहित्य मानवीय संवेदनाओं की विचाराभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है. इस परिसंवाद के द्वारा छात्रों में वाचन, लेखन, संभाषण कौशल्य विकसित हुआ है तथा छात्रों में आत्मविश्वास बढकर उनमें हिन्दी भाषा के प्रति रूझान विकसित हुआ है.परिसंवाद आयोजन में हिन्दी विभाग प्रमुख प्रा. डॉ.मनोज जोशी, प्रा. डॉ. चित्रा जोशी, प्रा.मोनिका उमक इन्होंने अहम भूमिका निभायी. इस अवसर पर भूमि यादव, श्रुतिका गहुकार, शीतल बोबडे, पिंकी कुशवाह, काजल दाभणे, सर्वेश तिवारी, करण पत्रे, लक्ष्मी गुल्हाने, राजश्री बाहेकर, पायल वाठ, अंजली कावले, दिशा रावले, मनस्वी कडु, निकिता मेंगजे, प्रियंका कास्देकर, रोहन खोंडे, अक्षय वानखडे इन छात्रों ने वैश्विक स्तर पर हिन्दी भाषा का महत्व, वाणिज्य जगत में हिन्दी भाषा का योगदान,मीडिया में हिन्दी की भूमिका, हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार में हिन्दी की भूमिका, हिन्दी में रोजगार के अवसर, जन-जन की भाषा हिन्दी आदि विषयों पर छात्रों ने अपने विचार अभिव्यक्त किए. कार्यक्रम की प्रस्तावना विभाग प्रमुख प्रा. डॉ.मनोज जोशी ने रखी. संचालन तमन्नाज शेख ने तथा आभार प्रदर्शन नंदिनी इंगौले ने किया.

Related Articles

Back to top button