अमरावती

सोमवार को शहर में हिंदी राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

हिंदी अकादमी के सहयोग से अखिल हिंदी साहित्य सभा का आयोजन

* अहसास के वार्षिक पुरस्कारों का भी वितरण
* आ सकते हैं देश के अग्रणी साहित्य शिल्पी
अमरावती/दि.28– परसों सोमवार 30 अक्तूबर को शहर के चिंतामणी कार्यालय सभागार में देश के कुछ जानेमाने कलमनवीस आने की संभावना है. हिंदी राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन अखिल हिंदी साहित्य सभा ने महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी मुंबई के सहयोग से किया है. कवि सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 9 बजे अकादमी के सचिव सचिन निंबालकर की उपस्थिति में अकादमी सदस्य जगदीश थपलियाल नागपुर, अकोला के प्रमोद शुक्ल और श्याम शर्मा की उपस्थिति में होगा. चंद्रकांत जाजोदिया समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

स्वागताध्यक्ष के रुप में पूर्व विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे रहेंगे. आबकारी कर विभाग के पूर्व सहायक आयुक्त बी.जे. डोंगरे मंच पर उपस्थित रहेंगे. संचालन एड. सतीश उपाध्याय करेंगे. अहिसास व्दारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्पर्धा के पुरस्कार प्राप्त साहित्यकारों का सम्मान होगा. उनमें मधुकांत अनूप बंसल, आसिया कौसर आरीफ खान, फातीमा शेख, डॉ. अनुसुया अग्रवाल, विनय सक्सेना आदि का समावेश है. द्बितीय सत्र में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा. अहिसास के इंदौर शाखा के अध्यक्ष डॉ. बनवारीलाल जाजोदिया अध्यक्षता करेंगे. जिसमें कर्नल केशव सिंह, मोहनकृष्ण भारद्बाज, अमरावती अध्यक्ष एड. वीरेंद्र मिश्रा, बी.जी. बाघ, हनुमान गुजर, सै. मजीब आलम, मनोज दोन्ती, नरगीस अली, अश्फाक शाज, संतोष शर्मा, डॉ. अनीता खेबुडकर, कल्पना विघे, श्रीकांत सक्सेना काव्यपाठ करेंगे. तीसरे सत्र में शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम मराठी नाट्य परिषद के कार्यकिारणी सदस्य एड.प्रशांत देशपांडे की अध्यक्षता में होंगे. जिसमें रमेश जाधव और संजय ठाकरे प्रमुख अतिथि होंगे. रघुवीर के संचालक चंद्रकांत पोपट स्वागताध्यक्ष होंगे. प्रकाश मेश्राम, मेघा चौधरी, संतोष सुरकर, राहुल पारोलकर आदि अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. शीला डोंगरे, वीरेंद्र मिश्रा ने सभी साहित्यकारों से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में सहभागी होने का आहवान किया है.

Related Articles

Back to top button