अमरावती/दि.20 – श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में हेल्थ केयर समिति व्दारा युवा छात्रों के लिए ‘हिंदोला तारुण्याचा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेशदास राठी छात्रालय समिति अध्यक्ष वसंत कुमार मालपानी ने की तथा प्रमुख वक्ता के रुप में नेशनल वाइस प्रेसिडेंट इंडियन अकेडमी ऑफ पेडियाट्रिक्स डॉक्टर चंद्रशेखर दाभाडकर कार्यक्रम के आयोजक डॉ. राजेश बुब, डॉ. जयंत पांढरीकर, डॉ. सतीश अग्रवाल, डॉ. ऋषिकेश घाटोल, प्राचार्य डॉ. विजय भांगडिया व प्राध्यापक उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई उसके पश्चात सभी अतिथियों का पौधा प्रदान कर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए डॉ. राजेश बुब ने छात्रों को कार्यक्रम का महत्व समझाया. उसके पश्चात हेल्थ केयर समिति की समन्वयक डॉ. ज्योती मंत्री ने प्रमुख वक्ताओं का परिचय करवाया. इस अवसर पर प्रमुख वक्ता डॉ. चंद्रशेखर दाभाडकर ने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन करते हुए छात्रों को सहजता के साथ उदारहणों के माध्यम से उन्हें विस्तृत जानकारीयां दी. उसी प्रकार डॉ. जयंत पांढरीकर ने युवास्था में छात्रों के आकर्षण के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की. वहीं डॉ. सतीश अग्रवाल ने छात्रों ने किस तरह से जीवन में आने वाली इन पडाव को पार करते हुए जीवन में आगे बढना चाहिए इस विषय पर मार्गदर्शन किया.
डॉ. ऋषिकेश घाटोल ने कार्यक्रम का संचालन किया. ढाई घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में छात्रों को विविध विषयों पर वक्ताओं व्दारा मार्गदर्शन किया गया. वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष वंसत कुमार मालपानी ने इस तरह के कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित किए जाएंगे और छात्रों को हमेशा प्रेरणा दिए जाने की बात भी उन्होंने कही.
इस समय गणेशदास राठी छात्रालय समिति सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी ने शुभकामनाएं दी. पहले सत्र का संचालन डॉ. अल्बिना हक ने किया तथा आभार डॉ. सुनील मावसकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डॉ. तीर्थराज राय, हेल्थ केयर समिति की समन्वयक डॉ. ज्योती मंत्री, डॉ. सुनील मावसकर, डॉ. अल्बिना हक, डॉ. अंजली मूले ने अथक प्रयास किए. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक व छात्र बडी संख्या में उपस्थित थे.