अमरावतीमहाराष्ट्र

सोमेश्वर और तपोवन प्रखंड में हिंदू सम्मेलन

विहिप का स्थापना दिवस पर आयोजन

अमरावती/दि.2– विश्व हिंदू परिषद ने स्थापना दिवस पर नगर और जिले के विभिन्न भागों में हिंदू सम्मेलनों का सफल आयोजन किया. तपोवन और सोमेश्वर प्रखंड में सम्मेलनों के आयोजनों में बडी संख्या में लोग उमडे. वक्ताओं को उन्होंने ध्यान से सुना. उल्लेखनीय हैं कि विहिप की स्थापना हुए 60 वर्ष पूर्ण हो गए हैं. विहिप संपूर्ण विश्व में लाखों कार्यकर्ताओं के माध्यम से देव, देश, धर्म का कार्य अविरत कर रही हैं.
31 अगस्त की शाम 6 बजे सोमेश्वर प्रखंड के सिकवाल पूरा स्थित श्री गणेश मंदिर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रमुख संत बद्री महाराज तिवारी, ज्ञानेश्वर महाराज पातसे, प्रखंड मंत्री अमोल मोकलकर मंचासीन थे. उसी प्रकार तपोवन प्रखंड में विदर्भ प्रांत मंत्री प्रशांत तितरे ने मार्गदर्शन किया. प्रमुख रुप से इस्कॉन के युवा प्रचारक संत सुंदरदास प्रभुजी, अमरावती विभाग मंत्री बंटी पारवानी और सीपी नविनचंद्र रेड्डी उपस्थित थे. यह कार्यक्रम वडाली के महादेव मंदिर सभागार में हुआ. इस समय वडाली सेवा बस्ती में निशुल्क स्वास्थ शिविर का भी आयोजन किया गया.

Related Articles

Back to top button