-
नागरिकों ने की चौकीदार नियुक्ति मांग
बडनेरा/दि.19 – बडनेरा नई बस्ती स्थित हिंदू श्मशान भूमि में हाल ही में दहा संस्कार हेतु पांच नए ओटे बनाए गए है. साथ ही परिसर में रंगीन ब्लॉक लगाकर परिसर का सौंदर्यीकरण किया गया. साथ ही अंतिम संस्कार में आए लोगो के लिए शेड की भी व्यवस्था की गई. लाखों रुपए का विकास कार्य हिंदू श्मशान भूमि परिसर में किया गया. किंतु मुख्य गेट पर हिंदू श्मशान भूमि के नाम का फलक नदारद हो गया.
हिंदू श्मशान भूमि के कामकाज को लेकर संस्था भी बनाई गई थी. किंतु संस्था के पदाधिकारी भी आंखे मुुंदकर बैठे दिखाई दे रहे है. श्मशान भूमि परिसर में चौकीदार नहीं होने की वजह से असामाजिक तत्वों ने अपना डेरा यहां पर जमा रखा है. असामाजिक तत्वों द्बारा यहां अनैतिक कार्य किए जा रहे है जिसकी वजह से परिसर में गंदगी फैल रही है.
श्मशान भूमि परिसर में असामाजिक तत्व गांजा, शराब आदि मादक पदार्थो का सेवन कर परिसर को अपवित्र करने का कार्य कर रहे है. बडनेरा के सुजान नागरिकों ने इस ओर श्मशान भूमि समिति को ध्यान देने की मांग की है. जिसमें कहा गया है कि तत्काल हिंदू श्मशान भूमि का फलक लगाया जाए और तत्काल यहां पर चौकीदार नियुक्त किया जाए ऐसी मांग सुजान नागरिकों द्बारा समिति से की गई है.