अमरावती

सनातन संस्था की हिंदू एकता दिंडी से धर्ममय हुआ शहर

संस्था के संस्थापक डॉ. जयंत आठवले के जन्मोत्सव पर हुआ आयोजन

* रैली के जरिये अखंड हिंदू राष्ट्र की स्थापना का लिया गया संकल्प
अमरावती/ दि. 23-सनातन संस्था के संस्थापक गुरू डॉ. जयंत आठवले के 80 वें जन्मोत्सव निमित्त बीते शनिवार 21 मई को हिन्दू राष्ट्र निर्मिति जागृति अभियान के तहत भव्य हिंदू एकता दिंडी निकाली गई. स्थानीय एकवीरा देवी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ इस दिंडी के माध्यम से धर्माधिष्ठित हिंदू राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने का आवाहन किया गया. इस अवसर पर बाल संस्कार स्वरूप उपस्थित बच्चों ने ‘जयतू-जयतू हिंदू राष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज की जय , झांसी की रानी की जय के नारे लगाकर शहर को धर्ममय कर दिया था.
बता दें कि, इस समय सनातन संस्था द्वारा संपूर्ण महाराष्ट्र में हिन्दू एकता दिंडी का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत पुणे व सोलापुर जैसे विविध जिलों के बाद शनिवार को सनातन संस्था द्वारा शहर में हिंदू एकता दिंडी का आयोजन किया गया. जिसमें पारंपरिक वेशभूषा धारण कर पुरूष एवं महिलाओं के साथ बच्चों ने भी सक्रिय सहभाग लिया. एकवीरा देवी मंदिर प्रांगण में प्रारंभ इस दिंडी में शंखनाद, धर्मध्वज का पूजन व पालकी पूजन किया गया. साथ ही इस रैली में राष्ट्रपुुरूषों, महापुरूषों, क्रांतिकारियों तथा पराक्रमी हिंदू राजाओं की झांकियां सम्मिलित रही. इसके अलावा इस दिंडी में प्रबोधन व दंडपट्टा, लाठी करतब, दंड सकंल जैसे शिवकालीन मर्दानी प्रात्यक्षिक दिखाये गये. इस रैली में आध्यात्मिक हिंन्दुत्वनिष्ठ, सामाजिक व सांप्रदायिक संगठनों के पथक, भजनी मंडल, वारकरी दिंडी, तुलसी व कलशधारी महिलाएं, रणरागिनी पथक, समाजप्रबोधन फलक एवं प्रथमोपचार पथक का समावेश रहा.
एकवीरा देवी मंदिर के प्रांगण से निकली यह दिंडी गौरक्षण चौक व गांधी चौक होते हुए राजकमल चौक पहुंची. जहां पर सामाजिक संगठनों की ओर से दिंडी का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया. साथ ही गुरू डॉ. जयंत आठवले व विदर्भ की कुलस्वामिनी माता अंबादेवी व माता एकवीरा देवी का पूजन किया गया. पश्चात यह दिंडी श्याम चौक, बापट चौक, सरोज चौक , जयस्तंभ चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक से होते हुए अंबापेठ स्थित गोपालकृष्ण मंदिर में समाप्त हुई. इस दौरान विभिन्न चौक चौराहों पर दिंडी का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें ठंडाई व पानी का साधको ने वितरण किया. यहां सदस्यों द्वारा उपस्थितों को उद्बोधन किया गया. इस दिंडी के माध्यम से हिंदू धर्म व संस्कृति के प्रति जनजागृति का प्रयास किया गया. दिंडी में दर्यापुर, चांदुर बाजार के साथ जिले के विविध कोने से दिंडियां शामिल हुई थी.
हिंदू राष्ट्र जागृति अभियान अंतर्गत मंदिर की सफाई, ईश्वर की आराधना करना, समाज को साधना करने सत्संग का आयोजन करना, शौर्य जागृति उपक्रम, हिंदू राष्ट्र जागृति सभा, हिंदूराष्ट्र अधिवेशन जैसे उपक्रम लिए जा रहे है. जिसके तहत शनिवार को हिंदू एकता दिंडी निकाली गई.
* गांधी चौक पर दलाल परिवार ने किया पूजन
सनातन संस्था की हिंदू एकता दिंडी गांधी चौक पर पहुंचते ही जय फोटो स्टुडियों के संचालक जयंत दलाल, रेखा दलाल, कल्याणी व विक्रम दलाल, तनुश्री व वैभव दलाल परिवार की ओर से हिंदू एकता दिंडी में शामिल धर्मध्वज का विधिविधान से पूजन किया गया. इसके अलावा गुरू स्व. डॉ.जयंत आठवले की पालकी का पूजन कर पालकी उठानेवालों का भी पूजन किया गया. इसके अलावा माता अंबादेवी व माता एकवीरादेवी की पालकी का भी परिवार ने विधिविधान से पूजन किया. पश्चात डांडिया रास करते हुए परिवार की महिला सदस्य दिंडी मेें शामिल हुई.

Related Articles

Back to top button