अमरावतीमुख्य समाचार

21 मई को सनातन संस्था की हिंदू एकता दिंडी

प.पू. डॉ. आठवले के जन्मोत्सव पर्व पर आयोजन

* हिंदूराष्ट्र की जागृति के लिए अभियान
अमरावती/दि.19- सनातन संस्था की ओर से आगामी शनिवार 21 मई को हिंदू एकता दिंडी का आयोजन किया गया है. सनातन संस्था के संस्थापक गुरु डॉ. जयंत आठवले के 80वें जन्मोत्सव पर्व पर सनातन ंसंस्था द्बारा हिंदूराष्ट्र के जागृति के लिए हिंदू राष्ट्र जागृति अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान अंतर्गत 21 मई को स्थानीय एकवीरा देवी मंदिर प्रांगण से शाम 5.30 बजे हिंदू एकता दिंडी निकाली जाएगी. धर्माधिष्ठित हिंदूराष्ट्र ही सभी हिंदूओं के समस्याओं पर एकमात्र उपाय है और वह विश्व के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा. यह संकल्पना डॉ. जयंत आठवले ने समाज के सामने रखी. तब से शहस्त्र हिंदूत्व निष्ठ कार्यकर्ता, देशभर की हिंदूत्ववादी संगठनाएं हिंदूराष्ट्र के लिए संगठित प्रयास कर रहे है. जिसके तहत साधना, प्रवचनों का आयोजन ऐसे विभिन्न उपक्रम चलाये जा रहे है, ऐसी जानकारी सनातन संस्था की जिला सेविका विभा चौधरी ने पत्रवार्ता में दी. इस अवसर पर हिंदू जनजागृति समिति के निलेश टवलारे, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के रमेश छांगाणी, अखिल भारतीय सिंधु सभा के प्रकाश सीरवानी, राष्ट्रीय श्रीराम सेना के विजय दुबे उपस्थित थे.
हिंदू धर्म पर जो संकट आ रहे है, उसे दूर करने के लिए हिंदू एकता की जरुरत निर्माण हुई है. उसके लिए सनातन संस्था द्बारा हिंदू एकता दिंडी का आयोजन किया गया है. दिंडी में शामिल होने वाले हिंदू पारंपारिक वेशभूषा परिधान कर नामजप करते हुए व भजन गाते हुए वारकरी परंपरा का दर्शन कराएंगे, राष्ट्र पुरुष, क्रांतिकारक पराक्रमी हिंदू राजाओं ने भी किये हुए कामों से प्रेरणा लेने के लिए प्रबोधन व शिवकालीन मर्दानी प्रात्याशिकों की प्रस्तुती इस दिंडी में दी जाएंगी. वर्तमान जरुरत को ध्यान में रखते हुए स्वरक्षा, प्रथोमोपचार का प्रशिक्षण सभी लें, उसे लेकर भी जनजागृति की जाएगी. इस दिंडी में विभिन्न सामाजिक, अत्यात्मिक, हिंदूत्ववादी संगठनों का समावेश रहेगा. एकवीरा देवी मंदिर से दिंडी की शुरुआत होकर अंबापेठ स्थित गोपालकृष्ण मंदिर में दिंडी का समारोप किया जाएगा. यह हिंदी गौरक्षण चौक, गांधी चौक, राजकमल चौक, श्याम चौक, बापट चौक, सरोज चौक, जयस्तंभ चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक से अंबापेठ के गोपालकृष्ण मंदिर पहुंचेंगी, जहां पर दिंडी का समापन किया जाएंगा.

Related Articles

Back to top button