* भाविकों को फलाहार व प्रसाद वितरण
अमरावती/दि.30 – अखिल भारतीय हिंदू महासभा महिला आघाडी द्बारा गत रोज बडे हर्षोल्लास के साथ आषाढी एकादशी का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर महासभा एवं महिला आघाडी के पदाधिकारियों ने कांत नगर परिसर स्थित विठ्ठल-रुख्मिणी मंदिर में चल रहे श्रीमद भागवत कथा सप्ताह में हिस्सा लेते हुए कथा वाचक हभप महाराष्ट्र भूषण भागवताचार्य पंकज महाराज पोहोकार व कथा आयोजक नरेंद्र बिजवार अध्यक्ष साबले एवं अनिता खडतकर का सत्कार करने के साथ ही भागवत पोथी का पूजन भी किया. साथ ही भगवान विठ्ठल-रुख्मिणी की पूजा-अर्चना की. जिसके उपरान्त हिंदू महासभा आघाडी द्बारा मंदिर के समक्ष स्टॉल लगाकर सभी भाविक श्रद्धालुओं को आषाढी एकादशी पर्व के निमित्त फलाहार व प्रसाद का वितरण किया गया.
हिंदू महासभा महिला आघाडी की ग्रामीण जिलाध्यक्ष नमिता विजय तिवारी, शहराध्यक्ष हर्षदा प्रदीप घोम एवं महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन व्यास की अगुवाई में आयोजित इस उपक्रम मेें मनीषा उपाध्याय निता तिवारी, रश्मी डहाने, प्रीति साहू, जयश्री चांडक, अक्षय गिरी, हर्षद जोंधले, छगन काजे, समाधान महाराज, कल्याणी पोहोकार, नरेश फिगाडे, विनायक दादा, निखिल विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, नट्टू दुबे, शुभम तिवारी, सौरभ तिवारी, आकाश गुप्ता, जय साहू, सूरज यादव, कुणाल रघुवंशी, सागर गुप्ता, अमोल सरबेरे, लक्की भक्ते, साहित विश्वकर्मा, समीर विश्वकर्मा के साथ ही सकल हिंदू समाज एवं महारुद्र कांवड ग्रुप (विलास नगर) के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.