अमरावती/ दि.9– हिंदू जनजागृती समिति व्दारा तीसरे प्रांतीय हिंदू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन भक्तिधाम मंदिर के सभागृह में किया गया था. अधिवेशन में कश्मीरी हिंदूओं की समस्या, देवताओं की विडंबना, लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मातंरण, हिंदू की शोभायात्राओं पर हमला, हिंदूओं की हत्याओं के विरोध में हिंदू राष्ट्र की स्थापना व धर्म जागृती कार्य का संकल्प शहर की 20 हिंदूवादी संगठनाओं ने लिया.
जिसकी जानकारी स्थानीय मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई. जिसमें राष्ट्र धर्म और जनजागृती उपक्रम सहित सामूहिक उपक्रम चलाए जाने का निर्णय हिंदूत्ववादी संगठनाओं व्दारा लिया गया. जिसमें समान कृति कार्यक्रम अंतर्गत हिंदू राष्ट्र जागृती आंदोलन, हिंदू एकता दिंडी, हिंदूराष्ट्र जागृती सभा, धर्म, शिक्षण, वर्ग आदि के माध्यम से कार्यो की दिशा निश्चित की गई.
हलाल उत्पादन के संदर्भ में व्यापक जन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया, ऐसी जानकारी प्रेस वार्ता में हिंदू जनजागृती समिति महाराष्ट्र व छत्तीसगढ के प्रदेश संगठक सुनील घनवट ने दी. पत्रकार परिषद में हिंदू जनजागृती के समन्वयक श्रीकांत पिसोलकर, सतानत संस्था के पूज्य अशोक पात्रिकर, भरतीय सिंधू सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तुलसी साधवानी, निलेश टवलारे उपस्थित थे.