अमरावती

महिलाओं की सामाजिक सहभागिता बढाएगा हिन्दुस्थानी फाउंडेशन

सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक क्षेत्र में होगी गतिविधियां

अमरावती/ दि. 6- सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक क्षेत्र में गिलहरी जैसी छोटी भूमिका निभाते हुए छोटे- छोटे कार्यरूपी बीजों को समाज के हर क्षेत्र में दूर- दूर तक फैलाने का काम अब शहर की महिलाएं करेंगी. ताकि यही बीज बडे होकर वटवृक्ष के रूप में समाज को संस्कारेां की ठंडी छाया दें सके. इसी उद्देश्य से विविध क्षेत्रों में कार्यरत व बुध्दीजीवी घेरलू महिलाओं ने एक साथ आकर हिन्दुस्थानी फाउंडेशन की नीवं रखी है. इसकी पहली बैठक शुक्रवार को ली गई.
सामाजिक उत्थान हेतु सभी एकजुट होकर करेगी काम
महिलाओं की सामाजिक सहभागिता बढाने का काम अब हिन्दुस्थानी फाउंडेशन की ओर से किया जायेगा. नवगठित इस संगठन में शहर के विविध क्षेत्रों की महिलाओं को जोडा गया है. यह महिलाएं हर माह छोटे- छोटे सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक उत्थान के दिशा में अपना योगदान देगी. महिलाओं और बच्चों के लिए सुुंदर, वैचारिक वातावरण निर्मिति का मंच इस माध्यम से प्रदान करने का मानस इन महिलाओं ने व्यक्त किया है.
शुकव्रार को हिन्दुस्थानी फाउंडेशन की सदस्याओं की पहली बैठक ली गई. जिसमें सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. इसी मंच के माध्यम से किस तरह के आयोजन आगामी समय मेें किए जायेंगे इस पर चर्चा हुई. इस समय सुधा तिवारी, किरण मिश्रा, किरण मुंदडा, संजुला चोबे, सुजाता केशरवाणी, भावना कुदले, भारती शर्मा, कविता मालपानी, बरखा अग्रवाल, शालू शर्मा, मीना उपाध्याय, कीर्ति अकोलकर, सोनाली राठी, सारिका तिवारी, यशीता चौबे, कामना सावला, मनीषा उपाध्याय, कविता आडतिया, स्मिता गनोरकर, भाग्यश्री पांडे, रहाटगांवकर, ममता गुप्ता, पलक शाह, पूजा जोशी, राजलक्ष्मी केशरवाणी, संगीता खंडेलवाल, नमिता तिवारी, मोनिका खंडेलवाल, वर्षा कडू, वनीता डागा, छबि खत्री, मोनिका गुप्ता, अंजना सिंग, हेमा शर्मा, मंजू केडिया उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button