अमरावती

हिंदवी होले का मेरिट में आने पर सत्कार

मनपा गुटनेता चेतन पवार ने किया सम्मानित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – हिंदवी होले ने एमबीए फायनंस की परीक्षा में संत गाडगेबाबा विद्यापीठ में मेरिट में 9 वां स्थान प्राप्त किया. जिसमें हिंदवी का मनपा में बसपा गुट नेता चेतन पवार ने सत्कार किया. हिंदवी दीपक होले यह सिपना अभियांत्रिकी इंजीनियरिंग एडं टेक्नॉलाजी में एमबीए की छात्रा है.
हिंदवी ने मेरिट सूची में 9 वां स्थान प्राप्त किया. खुद के बल पर यह सम्मान हासिल किया जिसमें उनका मनपा में गटनेता चेतन पवार ने सहपरिवार सत्कार कर उसे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस समय दीपक होले, प्रशांत चौधरी, डॉ. नरेंद्र रोंघे, गजानन मुदगल, विकास मेटांगे, कृष्णा शेंडे, राजू गादगे, दीपक इंगले उपस्थित थे.

Back to top button