अमरावतीमुख्य समाचार

हिरकनी कक्ष बना शोभा की वस्तु

हमेशा लगे रहते हैं ताले, प्रसूता को होती है परेशानी

अमरावती/दि.10- सभी रेल्वे स्टेशन्स पर प्रसूताओं को अपने नवजात बच्चों को स्तनपान करवाने हिरकनी कक्ष स्थापित किये गए हैं. लेकिन बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर इस कक्ष को हमेशा ताले लगे रहते हैं और आसपास गंदगी का आलम रहता है. जिससे प्रसूताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
सफर करते समय यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधा मिले, यह मकसद रेल्वे विभाग का है. इसी कारण प्रसूताओं को अपने बच्चों को प्लेटफॉर्म पर रहते समय स्तनपान कराने के लिए हिरकनी कक्ष स्थापित किया गया है. बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर दो हिरकनी कक्ष है. शुरुआत में इसे दर्शनी स्थान पर रखा गया था. उस समय प्रसूताओं को अपने बच्चों को स्तनपान कराने सुविधा भी मिल रही थी. लेकिन धीरे-धीरे यह कक्ष दर्शनी स्थान से हटा दिया गया. अब यह हिरकनी कक्ष स्टेशन पर शोभा की वस्तु बना पड़ा है. इस पर हमेशा ताले लगे दिखाई देते हैं और आसपास गंदगी का आलम बना हुआ है. इस कक्ष के पास से रेल अधिकारी आवागमन भी करते हैं. लेकिन इस ओर अनदेखी की जाती है. प्रसुताओं को अब अपने नवजात को स्तनपान कराने की सुविधा रेल्वे स्टेशन पर न मिलने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस कारण बंद पड़े इस हिरकनी कक्ष को पुनः शुरु करने की मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button