हिरलेकर परिवार ने हेडगेवार अस्पताल को दिये सवा लाख
विमलदेवी हिरलेकर की पावन स्मृति
अमरावती/दि.30– मुंबई की प्रतिष्ठित रुपारेल महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रभाकर हिरलेकर ने अपनी पत्नी विमलदेवी हिरलेकर की पावन स्मृति में स्थानीय डॉ. हेडगेवार अस्पताल को 1 लाख 25 हजार रुपए का अनुदान दिया है. यह अनुदान हेडगेवार अस्पताल के प्रकल्प संचालक डॉ. यशोधन बोधनकर, डॉ. मानसी कविमंडन ने स्वीकार किया. डॉ. सविता हिरलेकर इस समय उपस्थित थी. अनुदान के लिए संस्थाध्यक्ष अजयभाई श्रॉफ, सचिव गोविंद जोग और डॉ. बोधनकर सहित सभी ने आभार व्यक्त किया.
* कौन हैं हिरलेकर
प्राचार्य प्रभाकर हिरलेकर वह व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने अनेक बडे कलाकारों को गढा है. प्रसिद्ध आदेश बांदेकर उसका मूर्तिमंत उदाहरण हैं. हिरलेकर ने कलाकारों की प्रतिभा को न केवल निखारा अपितू संस्कारवान किया. अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ तथा लेखक प्रभाकर हिरलेकर बडे ही बहुगुणी वक्ता भी है. उनकी अर्धागिणी विमलदेवी का भी आध्यात्मिक प्रभुत्व काफी रहा. हिरलेकर दम्पति ने अनेक वर्षों तक श्रीमद् भगवत गीता तथा अन्य ग्रंथों की नि:शुल्क कक्षाएं भी ली.