अमरावतीमहाराष्ट्र

मसानगंज के बालाजी मंदिर में ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा

आचार्य संतराम त्रिपाठी का मार्गदर्शन

* जय गोविंदा के साथ जय श्रीराम का जयघोष
* समर्पण परिवार ने किया चालीसा पाठ
अमरावती/दि. 22– बालाजी मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ भगवान बालाजी, प्रभु राम दरबार और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा आज अभिजीत मुहूर्त में अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा के संग कर इतवारा बाजार में इतिहास रचा गया. सदा के लिए आज की तिथि मंदिर के इतिहास में दर्ज हो गई. वृंदावन से पधारे आचार्य संतराम जी त्रिपाठी के पौराहित्य में यह प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई तो हर कोई हर्षित था. उसी प्रकार मंदिर के अध्यक्ष महेश साहू का अभिनंदन का भी तांता लगा. दोपहर में महाआरती में भक्त हजारों की संख्या में उमडे थे. समर्पण परिवार ने 9 प्रतिष्ठित, विराजमान राम दरबार के सम्मुख हनुमान चालीसा पाठ किया. उपस्थितोें को आनंद आ गया.
बालाजी मंदिर प्रांगण में मुख्य यजमान महेश साहू पत्नी पारूल साहू, नरेश साहू संग पत्नी सुचित्रा साहू, मयूर रतनलाल साहू संग पत्नी रश्मि, मनीष चंदूलाल गुप्ता संग पत्नी रोशनी, प्रवीण नंदकिशोर साहू संग पत्नी अंकिता, पंकज साहू संग रोशनी गुप्ता के अलावा सिद्धेश महेश साहू ने आचार्य पंडित श्री संतराम त्रिपाठी की अगुवाई तथा मार्गदर्शन में पंडित सर्वश्री राजकिशोर द्विवेदी, विजयकांत पाण्डेय, धर्मराज पाण्डेय, राजीव गौतम, योगेंद्र पाण्डेय, धीरज त्रिपाठी, राजीव नयन वाजपेयी, गणेश तिवारी, रामानुज अवस्थी, मनोज तिवारी, धनंजय शास्त्री तथा बालाजी मंदिर के मुख्य पंडित धनंजय पाण्डेय ने सभी के हाथों विधिवत पूजा-याज्ञिक कार्य कर भगवान के प्राण प्रतिष्ठा की विधी पूर्ण की.

इस अवसर पर मंदिर के विश्वस्त अजय बाबूलाल साहू, घनश्याम बाबूलाल साहू, अनिल भोजराज साहू, एड. तुलसीराम पूरणलाल गुप्ता, सुंदरलाल लटोरे साहू, संतोष सुखलाल गुप्ता, सुनील भगवानदास दहेले, राजेश हेमराज साहू, राजेश कल्लूप्रसाद साहू, मनीष गुप्ता, नीलेश रतनलाल गुप्ता, केशव रमेश साहू, अतुल मदनलाल पटेरिया, पंकज प्रेमचंद गुप्ता, पंकज नंदकिशोर साहू, मंटूलाल बलदेवप्रसाद साहू, निर्माण समिति के सोनल सुरेशचंद्र गुप्ता, अमित विनोद साहू सह मुन्ना गुप्ता, राजेंद्र पटेरिया, मनोज साहू, अंकेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, प्रेमेंद्र बसेरिया, हार्दिक गुप्ता, पवन साहू, नरेश गुप्ता, मदनलाल गुप्ता, सुभाष गुप्ता, रवि साहू, रूपम गुप्ता, सुरेश माते (मुन्ना), शेखर साहू, देवीदास साहू, किशोर गुप्ता, अनुपम गुप्ता, मुकेश साहू, नितेश परमार, सूरज बसेरिया, कैलाश साहू, राकेश साहू, अभय साहू, सुधीर साहू, प्रसादीलाल साहू, सुभाषचंद्र गुप्ता, संजय साहू, आकाश चंदन, सचिन साहू, आकाश बसेरिया, श्याम गुप्ता, संस्कार साहू, विजय साहू, नरेंद्र गुप्ता, कौशल जतारिया, संतोष बिजोरे, राजेश सरवैया, कुणाल गुप्ता, अजय बिजोरे, दीपक गुप्ता, भगवानदास बरावाले, गोलाराम बिजोरे, रोहित दहेले, सुरेश गुप्ता, पंकज साहू, शंकर गुप्ता, राज साहू, रमेश गुप्ता, विक्की गुप्ता, जयंत, नीरज गुप्ता, तन्मय, अशोक गुप्ता, मनोज चढ़ार, भागीरथ अहरवार, मुकेश नन्हा, श्याम साहू, शंकर साहू और समर्पण परिवार के सभी सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button