अमरावती

कोलंबिया स्पोर्टस अकादमी के विद्यार्थियों की ऐतिहासिक सफलता

अमरावती/ दि.23– तारीख 17 दिसंबर को भेडे लेआउट शंकर नगर रोड यहा पर इंडोरेंस एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र की ओर से इंडोरेंस डिस्ट्रीक्ट चैम्पियनशिप 2023-24 का आयोजन किया गया. जिसमें अनेक प्रकार की स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. इसमें कोलंबिया स्पोर्टस क्लब के विद्यार्थियों ने स्केटिंग में भाग लिया और ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की. 7 वर्ष की उमगुट में लडकियों में मिदहत फातेमा नूर मोहम्मद ने स्वर्ण पदक, 7 वर्ष उम्रगुट में लडकों में मोहम्मद खिजर शे. नासीर, 8 वर्ष उम्रगुट में लडको में सालिक अहमद खान ने स्वर्ण पदक, 10 वर्ष उम्रगुट लडकियों में मुन्तहा समीन साकिब अहमद बेग ने 2 सुवर्णा पदक, तस्मिया तहरीम सलमान खान ने 1 रजत पदक, 10 वर्ष उम्रगुट में लडकों मोहब्बत अब्दुल्लाह मोहम्मद शायान सर ने 1 रजत, मोहम्मद खिझर शेख रउफ ने 1 सुवर्ण पदक, 14 वर्ष उम्रगुट में लडकों में मीर जाफर अब्बास अली रिजवी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर इतिहास रच लिया.

अचलपुर में स्केटिंग के लिए कोई ग्राउंड उपलब्ध नहीं है. फिर भी विद्यार्थी दरगाह हजरत शाह, अब्दु रहमान गाझी के सांस्कृतिक शेड में अभ्यास करते है. सभी स्केटर्स ने अपनी मेहनत, लगन से लक्ष्य को प्राप्त कर अपने माता-पिता, अकादमी और शहर का नाम रोशन किया, जिसके लिए चारों और बच्चों की प्रशंसा की जा रही है और बधाईयों की वर्षा हो रही है. बच्चे अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच मीर रियासत अली, प्राचार्य कोलंबिया इंटरनेशनल प्री स्कूल, देवडी, अचलपुर और माता-पिता को दे रहे है. साथ ही अध्यक्ष दरगाह ट्रस्ट , जनाब अब्दुल खालिक साहब, उपाध्यक्ष दरगाह ट्रस्ट, मोहम्मद रिजवान पहेलवान, खादि में दर्गाह को धन्यवाद दिया

Related Articles

Back to top button