अमरावतीमहाराष्ट्र

ऐतिहासिक 600 एन्ट्री

8-9 मार्च को परिचय सम्मेलन

* माहेश्वरी समाज का अखिल भारतीय आयोजन
* उद्यमी गट्टानी, मालू, नावंदर प्रमुख अतिथि
* रामेश्वर गग्गड के नेतृत्व में दो दिवसीय मेजबानी
* हरगोविंद नावंदर की पावन स्मृति
अमरावती/ दि. 5-शहर के बडनेरा रोड स्थित महेश भवन में 8 और 9 मार्च शनिवार- रविवार को ढाई दशक बाद माहेश्वरी युवक-युवती अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. जिसके लिए ऐतिहासिक रूप से 600 से अधिक आवेदन प्राप्त हो गये हैं. दो दिवसीय आयोजन की संपूर्ण तैयारी व व्यवस्था हो जाने की जानकारी आज दोपहर पश्चात मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई. इस समय श्री माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि यह आयोजन स्व. डॉ. हरगोविंद जी गोरूलाल जी नावंदर की पावन, मधुर स्मृति में किया जा रहा है. जिन्होंने दशकों पहले समय और धन की बचत करनेवाले परिचय सम्मेलनों के आयोजन का प्रारंभ किया था. प्रेस वार्ता में आयोजकों ने बताया कि रामेश्वर जी गग्गड की अध्यक्षता में सामूहिक सेवा समिति का गठन कर उपरोक्त आयोजन होने जा रहा है. जिसके लिए युवक हो या युवती दोनों की सैकडों प्रविष्ठियां सहर्ष और उत्साह से प्राप्त हुई है.
गट्टानी, मालू, नावंदर मुख्य अतिथि
दोनो दिन परिचय सम्मेलन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेंगे. उद्घाटन 8 मार्च को सुबह रामेश्वर गग्गड की अध्यक्षता में एवं उद्यमी जुगलकिशोर जी गट्टानी (जेपीएस होंडा), युवा उद्यमी वरूण मालू, नाशिक के उद्यमी अनुज नावंदर प्रमुख अतिथि, संयोजक प्रा. जगदीश कलंत्री, महेश भवन के अध्यक्ष एड. आरबी अटल और समन्वयक सुरेश साबू, शांतिलाल कलंत्री, राजेश हेडा की प्रमुख उपस्थिति में होगा.
संपूूर्ण देश में प्रचार
माहेश्वरी परिचय सम्मेलन को सफल करने विविध समितियों का गठन किया गया. प्रत्येक समिति पदाधिकारी अपना सर्वोच्च योगदान कर रहे हैं. उसी प्रकार सम्मेलन के लिए देशभर से समाजबंधु- भगिनी को प्रविष्ठियां देने एवं सम्मिलित होने का आग्रह किया गया. समाज के लोगों ने बढिया रिस्पॉन्स दिया. जिससे ऐतिहासिक सफलता के संकेत मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में युवक- युवतियों के अलावा दिव्यांग, विधवा, विधुर और परित्यक्त भी सहभागी हो सकते हैं. एन्ट्री शुल्क नाममात्र रखा गया है. विशेष परिचय पुस्तिका का प्रकाशन किया जा रहा है. संपूर्ण जानकारी प्रत्याशियों की इस पुस्तिका में देने का प्रयत्न हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्याशी, अभिभावक की निवास व्यवस्था फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व की प्रणाली से महेश भवन, दीपार्चन और माहेश्वरी भवन में की जायेगी. इसके लिए रामप्रकाश गिल्डा फोन नं. 9370285710 अथवा बंकटलाल राठी 942007594 से संपर्क किया जा सकता हैै. परिचय सम्मेलन में प्रत्याशी नीचे के सभागार मेंं और उनके अभिभावकों की बैठक व्यवस्था उपर के सभागा ेंएलईडी के साथ रखी गई है.

Back to top button