अमरावतीमुख्य समाचार

ऐतिहासिक बुधभूषणम् ग्रंथ प्रकाशन समारोह

14 मई को सांस्कृतिक भवन में होगा कार्यक्रम

* छत्रपति संभाजी महाराज सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति का कार्यक्रम
* पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती/ दि.11– छत्रपति संभाजी महाराज यह व्यक्तिमत्व दुनिया के हर क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए 350 वर्षों से आकर्षण और उत्सूकता का विषय बने रहे. महाराज ने अपने 32 वर्ष के कालखंड में कई उल्लेखनीय कार्य किये है. परंतु इतिहासकारों के सौतेले रवैये के कारण उनके कार्यों को अनदेखा किया गया और आज भी बडे पैमाने में दुनिया तक न पहुंचे कार्य को पहुंचाने के उद्देश्य से अमरावती के अजय लेंडे ने एक ऐतिहासिक कार्य किया. संभाजी महाराज ने संस्कृत में बुधभूषणम् ग्रंथ लिखा था. मगर वह लोगों तक नहीं पहुंच पाया, इसका दुख है, इस वजह से उन्होनंने बुधभूषणम् ग्रंथ को हस्तलिखित तैयार करने का निर्णय लिया. 4 वर्ष में इस ग्रंथ में लिखा है, इसका ऐतिहासिक प्रकाशन समारोह 14 मई की सुबह 9 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया है. ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई.
पत्रकार परिषद में अरविंद गावंडे, प्रा.भैयासाहब मेटकर, प्रा.अमोल बारब्दे, प्रा.योगेश वडतकर उपस्थित थे. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, यह काम इतना आसान नहीं था. परंतु अजय लेंडे ने काफी मेहनत कर इस ग्रंथ का फिर से पुनर्लेखन कर हस्तलिखित ग्रंथ निर्माण किया है. इस ग्रंथ का हस्तलेखन दर्यापुर तहसील के सचिन पवार ने 489 पेन खर्च किया. इस ग्रंथ की चौडाई 3 फीट, लंबाई 5 फीट और मोटाई 11 इंच है. इसमें 164 पन्ने और वजन करीब 124 किलो हैैं. इस ग्रंथ के लिए 78 मीटर कैनवॉश और 18 लीटर सोलूशन का उपयोग कर बार्ईंडिंग की गई है. इस ग्रंथ के लिए दिल्ली से शिवकाल क कागज तेैयार कर यह भव्य ग्रंथ का निर्माण किया गया है. यह ग्रंथ भारत का सबसे बडा ग्रंथ है और दुनिया का सबसे बडा हस्त लिखित है. यह महान शिवकार्य अजय लेंडे ने अपने खर्च से किया है. इस ग्रंथ को विश्व दर्जे का सम्मान दिलाया है.
इस ऐतिहासिक ग्रंथ का प्रकाशन संभाजी महाराज जयंती के दिन 14 मई की सुबह 9 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में किया जाएगी. इस समय पुणे के सुप्रसिध्द इतिहास संशोधक प्रा. शरद गोरे का साहित्यीक छत्रपति संभाजी महाराज विषय पर व्याख्यान होगा. इस समारोह मे बतौर अध्यक्ष के रुप में मराठा सेवा संघ के संस्थापक एड. पुरुषोत्तम खेडकर, स्वागताध्यक्ष श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख प्रमुख अतिथि के रुप में जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर, राज्यमंत्री बच्चू कडू, विधायक किरण सरनाईक, विधायक प्रवीण पोटे पाटील, विधायक सुलभा खोडके, विधायक डॉ. पंकज भोयर, विधायक प्रताप अडसड, विधायक देवेंद्र भुयार, विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व राज्यमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, संभाजी ब्रिगेड प्रदेशाध्यक्ष एड.मनोज आखरे, जिलाधिकारी पवनीत कौर, इतिहास तज्ञ डॉ.अशोक राणा आदि अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे. सभी संभू प्रेमि इस ऐतिहासिक समारोह के साक्षी बनेंगे. इस समारोह में सभी को उपस्थित रहने का आह्वान छत्रपति संभाजी महाराज सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति की ओर सदस्यों व्दारा किया गया.

Related Articles

Back to top button