रामलला प्राणप्रतिष्ठा समारोह का ऐतिहासिक उत्सव
अंबापेठ खेल मैदान में रामभक्तों द्वारा दीप प्रज्वलन

* भव्य शोभायात्रा में नागरिकों की सहभागिता
अमरावती/दि.29– पांच सौ वर्षों के अनवरत संघर्ष के बाद भगवान श्रीरामचंद्र की मूर्ति की अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस मौके पर देशभर में उत्साह का माहौल था. इसी क्रम में वरिष्ठ कानूनी विशेषज्ञ एडवोकेट प्रशांत देशपांडे की पहल पर राम भक्तों ने स्थानीय अंबापेठ खेल मैदान में प्रभु श्री रामचंद्र की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का ऐतिहासिक उत्सव मनाया. इस अवसर पर असंख्य दीप जलाकर कर भगवान श्री रामचंद्र की पूजा की गई तो परिसर राम नाम के जाप से नहा उठा.
भगवान श्री रामचंद्र के आगमन के उपलक्ष्य में अंबापेठ स्पोर्ट्स क्लब की ओर से अंबापेठ से प्रभु रामचंद्र की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा हनुमान मंदिर, गोपाल कृष्ण मंदिर आदि स्थानों से होकर गुजरी. रुद्रावतार बैंड के माध्यम से राम भक्तों ने प्रभु रामचंद्र के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अभूतपूर्व उल्लास व्यक्त किया. रामधुन के साथ असंख्य दीपक जलाये गये. उत्साहपूर्ण वातावरण में रामरक्षा स्त्रोत का पाठ किया गया. इस मौके पर प्रभु रामचंद्र की जय-जयकार की गई. पूरा क्षेत्र उत्साहमय था. कारसेवक विकास चौधरी, अरुण गुडधे, अनिल अंबाडकर, विजय मोह्रिल, जयंत यादगीरे, शेखर जगदाले आदि को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भगवान रामचंद्र की आरती भी की गई व प्रसाद वितरित किया गया. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में महाकाली शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर शक्ति महाराज शामिल हुए और प्रभु श्री रामचंद्र की प्रतिमा के दर्शन किये. उन्होंने रामभक्तों को आशीर्वाद दिया. ज्येष्ठ विधीतज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे, मनीष जोशी, राजेश जयपुरकर, संदीप नावंदर, प्रवीण वैश्य, महेश सबनीस, राम भागवत, गजानन वैश्य, भास्कर टोम्पे, राहुल देशमुख, ऋषी मोहरील, निखिल राऊत, चैतन्य जगताप, आशीष शिंगोरे, प्रफुल लिखितकर, सुधीर झाडे, राजीव मालानी, सुनील ऊके, प्रदीप इंगोले, राजा बारड, कन्हैया मित्तल, एड. दिलीप तिवारी, राजेंद्र पांडे, उमेश साबू, बिट्टू खंडेलवाल, प्रतीक ठाकरे, सुभाष भंडारकर, हिमांशू जोशी, अंकित यादव, सिद्धेश दलाल, जगदीश विश्वकर्मा, अर्चित निमदेवकर, तुषार यादव, श्रुतीक गुप्ता, जय यादव, प्रसाद जगताप, प्रकाश पुरोहित, चंद्रकांत डोरले, प्रकाश चितलांगे, विनोद डागा, संजय साहू, अमित पांडे, अविनाश रघटाटे, नरसिंग यादव, सुरेश यादव, मोहित जैन, गणेश गंधे, श्रीपाद जोशी, परीक्षित गणोरकर, अतुल भेरडे, अमोल मुरळ, मिलिंद जोशी, यज्ञेश शर्मा, स्वप्निल जाजू, प्राजक्ता गाडगे, रोहित उपाध्याय, प्रणित सोनी, अजय सारसकर, सागर विश्वकर्मा, अंकुश मोरे, सारंग गौरखेडे, विजय टोम्पे, राजू मुंदडा, भानू छांगाणी, मनोज सहस्त्रबुद्धे, माधव मुंशी, मंगेश गंगाखेडकर, राहुल कुळकर्णी तारासाहेब बगीच्या महिला मंडल, अंबापेठ महिला मंडल एवं विविध नागरिकों ने कार्यक्रम के सफलतार्थ अथक परिश्रम किया.