अमरावतीमुख्य समाचार

धारणी में युवा स्वाभिमान की ऐतिहासिक दहीहंडी

सिने अभिनेता चंकी पांडे ने अदाओं से मचाया धमाल

* सांसद नवनीत राणा ने किया घर-घर तक बिजली, पानी पहुंचाने का वादा
* विधायक राणा बोले बगैर सर्वे के दिलायेंगे मुआवजा
* नृत्य व राधा-कृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र
धाणीर/ दि.25- धारणी के जिला परिषद हाईस्कूल मैदान में युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से ऐतिहासिक दहीहंडी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीने अभिनेता चंकी पांडे ने अपने अदाओं से धमाल मचाते हुए उपस्थितों को आकर्षित किया. विशाल मैदान दहीहंडी देखने वालों से खचाखच भरा हुआ था. इस समय सांसद नवनीत राणा ने जनता को आश्वासन दिया कि, वे निश्चित ही मेलघाट जैसे दुर्लभ क्षेत्र में घर-घर तक बिजली पानी पहुंचायेंगे. इसी तरह विधायक रवि राणा ने कहा कि, हम किसी नेता के आगे नहीं झूकते. हाल ही में हुई मुसलाधार बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. अगर कोई सर्वे नहीं करने आता है तो भी कोई जरुरत नहीं, वे विशेष प्रयास कर सभी प्रभावित लोगों को निश्चित ही नुकसान भरपाई दिलवायेंगे. इस कार्यक्रम में नृत्य प्रतियोगिता व राधा-कृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही.
युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से धारणी के जिला परिषद हाईस्कूल के विशालकाय मैदान में आयोजित दहीहंडी केकार्यक्रम में प्रसिध्द सिने अभिनेता चंकी पांडे, सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, मध्यप्रदेश नेफा नगर की विधायक सुमित्रा कासदेकर, मध्यप्रदेश की पूर्व विधायक सुरत्री राजेंद्र दादू कासदेकर, पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर समेत युवा स्वाभिमान पार्टी व भाजपा के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. राणा दम्पति व उपस्थित मान्यवरों के हस्ते विधिवत पूजन कर 40 फीट उंची दहीहंडी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता और नन्नेें मुन्ने बच्चों के लिए राधा-कृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी.
इस दौरान सांसद नवनीत राणा ने उपस्थित लोगाेंं को संबोधित करते हुए कहा कि, हमने हनुमान चालिसा पढी इसके लिए शिवसेना सरकार ने हमें जेल में डाला. इस बात पर जनता की सलाह लेते हुए पूछा कि, यह उचित था या अनुसूची. तब सभी ने इस कार्रवाई को जोरों से चिल्लाते हुए अनुचित बताया. इस समय नवनीत राणा ने शिवसेना की जमकर आलोचना भी की. उन्होंने यह भी बताया कि, जिस समय देशभर में मोदी की तीव्र लहर चल रही थी, उस समय मुझे आप लोगों ने निर्दलीय चुनकर सांसद बनाया. मैं यहां की बहू, यहां की बेटी हूं, मुझपर हमेशा ऐसा ही आशीर्वाद बने रहने देना, ऐसा कहते हुए उन्होंने बताया की उन्होेंने पार्लमेंट में आवाज उठाते हुए यहां के पांच गांव की बिजली की समस्या हल की है. जल जीवन अभियान का मुदा भी पार्लमेंट में उठाया. मेलघाट जैसे दुर्लभ क्षेत्र में हर घर तक बिजली पहुंचाने का वादा भी उन्होंने इस समय किया. खबर लिखे जाने तक दहीहंडी प्रतियोगिता की प्रक्रिया शुुरु थी. डीजे की धुन पर लोगों को जमकर धिरकते हुए देखा गया.

Related Articles

Back to top button