अमरावती

ऐतिहासिक किन्नर यात्रा का सक्करसाथ में भव्य स्वागत

प्रवीण हरमकर मित्र मंडली व्दारा मिल्कशेक से अगवानी

अमरावती/दि.9- शहर में पहली बार निकाली गई किन्नर महाकलश यात्रा अनेक मायनों में ऐतिहासिक रहने के साथ शहरवासियों में उत्साह व हर्ष का संचार कर गई. इसी कारण चौक-चौक पर कलशयात्रा की भव्य अगवानी यजमानों ने की. इसी अंतर्गत सक्करसाथ चौक में कलशयात्रा पहुंची तो फूलों की बरसात, जय श्रीराम के नारे, अंबामाता की जय के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा था. परिसर के व्यापारियों ने पहल कर मिल्कशेक से किन्नर यात्रा की आवभगत की. उसी प्रकार फूल मालाएं पहनाकर अमरावती में शानदार सम्मेलन आयोजन में पहल करने वाले किन्नर गुुरु सोना नायक का स्वागत किया गया. आशीष लिया गया. इस समय प्रवीण हरमकर के साथ गोविंद दायमा, रुपेश आलेकर, आनंद राठी, रमेश गुरमाडे, पवन व्यास, बाबूलाल उपाध्याय, मनीष रामावत, राजेश शर्मा, प्रमोद वानखडे, कपील चितलांगे, भरत सेवक, अनूप पुरवार, गौतम सकलेचा, रामा सोलंके, प्रदीप वडनेरे, अभिजीत वडनेरे, नवल दायमा, रितेश आसोपा उर्फ भाईजी, ओम दायमा, अज्जूभाई पानवाले, उमेश केडिया, राजू हेरे, कमलेश गुप्ता, निकेश शर्मा, सत्यनारायण तिवारी, गोपाल महाराज उपाध्याय, जगदीश उपाध्याय, शांतिलाल भंसाली, पंकज जैन, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, श्रीकिसन व्यास, हरि पुरवार, राजू पांडे, प्रेम अग्रवाल, उमेश टावरी, विनोद डागा, संतोष महाराज शर्मा, भूपेन ओझा सहित बडी संख्या में सक्करसाथ के व्यापारी, उद्यमी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button