अमरावतीमहाराष्ट्र

भाजपा सदस्यता अभियान को जिले में ऐतिहासिक प्रतिसाद

जिलाध्यक्ष सांसद अनिल बोंडे ने दर्यापुर क्षेत्र के बूथों को दी भेंट

अमरावती /दि.7– भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने संगठन को मजबूती देने के साथ ही विस्तार करने के उद्देश्य से संगठन पर्व अंतर्गत समूचे राज्य में सदस्यता पंजीयन अभियान चलाया जा रहा है. जिसे जिले में अभूतपूर्व प्रतिसाद मिल रहा है. भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के नेतृत्व तले जिले के सभी 14 तहसील क्षेत्रों व ग्रामीण इलाकों में यह अभियान व्यापक तौर पर चलाया जा रहा है. साथ ही खुद सांसद अनिल बोंडे भी जिले के अलग-अलग तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से भेंट व संवाद कर रहे है.
गत रोज राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत उमरी मंदिर दर्यापुर व अंजनगांव सुर्जी सहित विविध स्थानों पर बूथ निहाय भेंट दी और जनप्रबोधन के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस समय सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने नागरिकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ही समाज के सभी घटकों को न्याय देने में सक्षम राजनीतिक दल है. अत: देश व राज्य की प्रगती व विकास के लिए सभी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनी चाहिए.
दर्यापुर के उमरी मंदिर में हुए कार्यक्रम में भाजपा के तहसील अध्यक्ष मदन पाटिल बायस्कर नकुल सोनटक्के, पंकज कान्हेरकर, गोपाल ठोसरे, रुपराव पाटिल, फलके, श्रीकृष्ण दिघडे, साहेबराव पोटे, बाबाराव बचे, देवीदास डामरे, नंदू लोहिया, मुरलीधर गोले, गोपाल डालके, हरिहर वडतकर, बलिराम माहुलकर, अंजनगांव सुर्जी में हुए कार्यक्रम में शहराध्यक्ष उमेश भोंडे, महामंत्री डॉ. विलास कविटकर, प्रफुल होरे, विनायक पाटिल, मनोहर मुरकुटे, मनोज श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, आशीष टिपरे, प्रवीण पदुकले, विक्रम पाठक, रतन भास्कर, राजेश बांगर, रामसिंह सोलंके, दिनेश भावे, मनीष मेन, विनोद दुर्गे, संजय टिपरे, गोपाल नाठे, दिनेश भोंडे, सुनीता मुरकुटे, हेमा लेंदे, विद्या गडेकर, गौरव चांदूरकर, सौरभ जुनघरे, ऋतिक शर्मा तथा दर्यापुर के आशा मनीषा मंदिर में आयोजित सदस्यता पंजीयन अभियान कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष मदन पाटिल बायस्कर, शहराध्यक्ष रवींद्र ढोकणे, रवि राजपूत, अमोल धोटे, नीलेश पारडे, भारत शुक्ला, मेघ भारती, मीरा कावनपुरे, रितू शर्मा, भाग्यश्री राजपूत, भूषण विल्हेकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button