अमरावती

30 सेंकड में लगाए 400 पौधे लगा रचा इतिहास

महाराष्ट्र में एकमेव उपक्रम, पक्षीमित्र अरुण शेवाणे का आयोजन

श्री छत्रपती शिवाजी महाराज के 350 वें राज्याभिषेक निमित्त निकाली वृक्षदिंडी
अमरावती/ दि.04  श्री छत्रपती शिवाजी महाराज के 350 वें राज्याभिषेक निमित्त पुरे राज्य में अलग अलग तरह के उपक्रम आयोजित किए जाते है. जिसके चलते कापुसतलनी में वृक्षप्रेमी तथा पक्षीमित्र अरुण शेवाणे ने जन चंदा कर सरकारी जमीन पर 400 विद्यार्थियों को साथ लेकर 30 सेंकड में विभिन्न प्रजाती के 400 पौधे लगाकर नया इतिहास रचा.
कापुसतलणी भाग -1 मधील गट नंबर -12, क्षेत्रफल 4.58 आर हे. खेत ब्रिटिश कालीन समय में अंग्रेजों के रुप में छावणी के रुप में रखी गयी थी. इस खेत में बंगाली बबूल के पेड़ थे. इस जगह पर वन्य प्राणीयों का विचरण बढ़ रहा था. जिसके कारण गांव के लोगों का जीवन खतरे में दिखाई पड़ रहा था. यह धोका टालने के लिए गांव के बुर्जुगों ने पक्षी मित्र तथा वृक्ष प्रेमी अरुण शेवाणे से कह कर इस स्थान पर पौधा रोपण करने का आग्रह किया. जिसके चलते पौधारोपण करने की द़ृष्टी से इस खेत की सफाई की गई.व शिवाजी महाराज के 350 वें राज्याभिषेक निमित्त 400 विद्यार्थयों के साथ मिल वृक्षदिंडी निकाल कर इस स्थान पर पौधा रोपण किया गया.इस खेत में छत्रपति महाराज के 350 वें राज्यभिषेक निमित्त व ग्राम पंचायत को आय प्राप्त हो सके.इस द़ृष्टी से लोगों की सहभागिता से कुल 350 पौधों को लगाया गया. इन वृक्षों के लिए कापुसतलनी के संजीवन विद्या मंदिर, हैदरिया उर्दू हाईस्कूल व निर्मला हाईस्कूल इन तीन शालाओं के कुल 400 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया.इस समय सरपंच कु. अक्षता खडसे, ग्राविअ. विजय कथलकर, मुख्याध्यापक मोहसीन अहेमद, योगेश उमक, जोसेफ तवामनि प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए मोहसीन अहेमद, किशोर खडसे ग्रा.पं.सदस्य, रियाज सर, सुभाष तायडे, गोपाल लोंदे, कमलकिशोर शेंडे, रहेमत खॉ, प्रशांत सरदार, प्रदीप सातवटे, आयोजक अरुण शेवाणे ने परिश्रम किया. 30 सेकंड में 400 पौधों लगाकर इस तरह का पौधा रोपण कार्यक्रम महाराष्ट्र में पहली बार होने की चर्चा चारों ओर हो रही है.

आंब के 350 पौधे
पौधा रोपण में विशेषत: ग्राम पंचायत की आय बढ़ने के उदेश्य से पौधा रोपण के दौरान 350 केशरीआम व 50 शेवगा के पौधों की दिंडी निकाल कर पुरे गांव में भ्रमण किया व खेत में इन पौधों का रोपण करते हुए 400 पौधे लगा कर श्रीछत्रपति शिवाजी महाराज के 350 वां राज्याभिषेक मनाया गया.

Related Articles

Back to top button