अमरावतीमहाराष्ट्र

सिर पर लोहे का रॉड मारा, मामला दर्ज

मोताला/दि.21– खेत के पगडंडी रास्ते के कारण पर से उपजे विवाद के चलते एक व्यक्ति के सिर पर रॉड मारकर उसे घायल कर दिया गया. यह घटना भाडगणी बस स्टैंड पर 18 अगस्त की रात घटित हुई. इस प्रकरण में बोराखेडी पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
भाडगणी निवासी पुरुषोत्तम लक्ष्मण पवार (33) ने बोराखेडी थाने में दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि, वह 18 अगस्त की रात 9 बजे के दौरान गांव के बस स्टैंड पर गया था. उस समय गांव में रहनेवाला आरोपी गजानन वाघे शराब के नशे में वहां पहुंचा. उसने खेत के पगडंडी मार्ग के कारण पर से गालीगलौच करते हुए उसे लोहे का रॉड सिर पर मारकर घायल कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. शिकायत और वैद्यकीय रिपोर्ट के आधार पर बोराखेडी पुलिस ने आरोपी गजानन वाघे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button