अमरावती

प्रहार का थाली बचाओं आंदोलन

केन्द्र सरकार का निषेध

शिरजगांव कसबा/प्रतिनिधि दि.२१ – गुरूवार को पूरे राज्य में राज्यमंत्री बच्चू कडू के आदेश पर प्रहार कार्यकर्ताओं द्बारा हर जिले, तहसील,गांव में केन्द्र सरकार के विरोध में थाली, ताली बजाओं आंदोलन किया गया जिसमें केन्द्र सरकार का खाद दरवृध्दि और तुअर, मूंग, उडद की आयात का निषेध किया गया. इसी की तहत चांदुर बाजार तहसील की शिरजगांव कसबा में भी प्रहार कार्यकर्ताओं द्बारा साप्ताहिक बाजार परिसर में आकर थाली, ताली बजाकर केन्द्र सरकार का निषेध किया गया. जहां जमकर थाली, ताली के साथ मांगों को पूरा करने की घोषणाबाजी की गई और किसान विरोधी सरकार के नारे लगा लगाकर केन्द्र सरकार का निषेध जताया गया. खरीफ फसल को भाव नहीं मिलने और आर्थिक नुकसान होने की संभावना इस समय आंदोलनकारियों ने जताई वहीं मांगाेंं को पूरा नहीं होने पर तीव्र रूप से आंदोलन करने की चेतावनी भी दी. आंदोलन कोरोना के नियमों का पालन कर सीमित कार्यकर्ताओं द्बारा किया गया. आंदोलनकारियों में प्रहार कार्यकर्ता संजय झिंगरे, सचिन मते, बबलू आवारे, शब्बीर शाह, स्वप्निल यावले, राजू माहोरे, राजेन्द्र याउल, नसरूल्ला शाह आदि शामिल थे.

Related Articles

Back to top button