* जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की जानकारी
अमरावती/ दि.3 – जिला व संभगाीय क्रीडा संकुल में हाईटेक सुविधाओ के साथ अनुदान में वृद्धि की गई है. ऐसी जानकारी जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने दी. जिसमें संकुल की निर्मिती करते समय सुसज्ज क्रीडा संकुल निर्मिती को गति दी जाए ऐसे भी निर्देश उन्होंने दिए. जिला व विभागीय क्रीडा संकुल के कामों को लेकर उनकी अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें वे बोल रही थी.
बैठक में विभागीय आयुक्त पीयुष सिंह, जिलाधिकारी पवनीत कौर, विभागीय क्रीडा उपसंचालक विजय संतान, जिला क्रीडा अधिकारी वर्षा सालवी, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, शहर कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजली ठाकरे उपस्थित थी. राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में सहभाग लेने की बडी परंपरा अमरावती जिले की है. विभागीय व जिला क्रीडा संकुलन के लिए अनुदान मर्यादा शासन व्दारा बढा दिए जाने पर यहां पर अनेको सुविधाएं उपलब्ध हो रही है. जिले के क्रीडा प्रेमी नागरिकों को सुसज्जित क्रीडा संकुल उपलब्ध होगा ऐसा पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा.
क्रीडा संकुल में 7 करोड 12 लाख की निधि से सिंथेटिक रनिंग ट्रैक 1 करोड 25 लाख रुपए की निधि से नैचरल ग्रॉस फुटबाल कोर्ट 2 करोड 92 लाख रुपए की निधि से, छात्रालय 8 करोड की निधि से, हॉकी का मैदान 2 करोड 64 लाख की निधि से, कबड्डी,खो-खो के लिए डोमशेप हॉल 8 करोड की निधि से, तरण तलाब प्रस्तावित है. संकुल के लिए उपलब्ध जमीन आवश्यक सुविधा के संदर्भ में नियोजन कर काम को आगे बढाया जाए और हाथ में लिया गया काम प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए ऐसे निर्देश बैठक में पालकमंत्री ने दिए.