शहर में स्कूलों के सामने हायटेक सिग्नल यंत्रणा
शिक्षक, छात्र, पालको के हाथ में रहेगा संचालन
* महानगरपालिका द्बारा जारी किए जा रहे टेंडर
अमरावती/दि.6-शहर में अब स्कूलों के सामने के चौराहों को हायटेक सिग्नल यंत्रणा से लैस किया जायेगा. स्कूल के सामने यह हायटेक सिग्नल यंत्रणा बिठाई जायेगी. जिससे स्कूल छूटने के वक्त संबंधित चौराहे पर का ट्रॉफिक कुछ देर के लिए रोक दिया जायेगा. शहर में होलीक्रॉस स्कूल के सामने यह पहली हायटेक सिग्नल यंत्रणा बिठाई जायेगी. जिसका मॉनिटरिंग शिक्षक, छात्र या पालक कर सकेंगे. जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया है. आज-कल में संबंधित टेंडर जारी करने की तैयारी में मनपा प्रशासन है.
शहर में जब स्कूल छूटती है उस वक्त संबंधित रास्तों पर छात्रों की भारी भीड रहती है. ऐसे में संबंधित मार्गो पर भारी यातायात भी शुरू रहने से हादसों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. जिस पर प्रबंधन के लिए मनपा प्रशासन द्बारा हायटेक सिग्नल प्रणाली शुरू करने का निर्णय लिया गया है. जिस चौराहे पर स्कूल के सामने संबंधित हायटेक सिग्नल स्थापित रहेगा, उस सिग्नल का स्वीच शुरू करते ही आगामी 10 सेकंड के भीतर संबंधित चौराहे के सिग्नल ग्रीन से रेड में तब्दील होकर समूचा रास्ता छात्रों की आवाजाही के लिए खुला रहेगा. कुछ देर बाद जब छात्रों की संख्या कम हो जायेगी तो संबंधित सिग्नल वापिस पहले जैसे काम करना शुरू करेंगे. लेकिन स्कूलों के छूटने व शुरू होने के समय पर यह सिग्नल यंत्रणा कार्यरत रहेगी. ऐसा प्रावधान किया गया है. इस नये हायटेक सिग्नल यंत्रणा पर कई शहरों में काम शुरू है. इस श्रृंखला में अब अमरावती महानगरपालिका का भी नाम जुडने जा रहा है.