हितगुज ज्येष्ठ भगिनी मंडल ने विधायक सुलभा खोडके का किया सत्कार
अमरावती/दि.5-हितगुज ज्येष्ठ भगिनी मंडल की ओर से महायुति की नवनिर्वाचित उम्मीदवार सुलभा खोडके का स्नेहिल सत्कार किया गया. सामाजिक दायित्व को निभाते हुए विविध उपक्रमों से विधायक कार्य में अग्रसर हितगुज ज्येष्ठ भगिनी मंडल ने सुलभा खोडके को बधाई देते हुए अभिनंदन किया. इस अवसर पर विधायक खोडके ने कहा कि, हम अपने बच्चों सर्वोत्तम उपहार के रूप में अपने परिवार ने जतन की हुई परंपरा और विरासत दे सकते है. परिवार की विरासत बच्चों को विश्व में उनकी अलग पहचान निर्माण करने मदद करती है और सफलता पाने के लिए सक्षम बनाती है. निर्णय लेना और नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए युवा पीढी को वरिष्ठ नागरिकों का मार्गदर्शन और अनुभव हमेशा प्रेरणादायी रहा है. वरिष्ठों से मिले अनुभव के कारण नई पीढी का आत्मविश्वास बढता है.
हितगुज ज्येष्ठ भगिनी मंडल ने सुलभा खोडके के निवासस्थान जाकर उनका स्नेहपूर्ण सत्कार किया गया. इस अवसर पर मंडल की अध्यक्ष डॉ. शोभा गायकवाड व उनकी सहयोगी बहनों ने सुलभा खोडके को शॉल व पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया. सुलभा खोडके ने सत्कार का विनम्रता से स्वीकार करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया. इस समय भगिनी मंडल की अध्यक्ष डॉ.शोभा गायकवाड, अर्चना देवडिया, नीलिमा मोहोड, विजया गावंडे, निशा तरोडकर, विजया इंगोले, सुशीला गांधी उपस्थित थे.