अमरावती/दि.26 – महिला व बाल कल्याण विभाग अंतर्गत चलाई जानेवाली स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं और इन योजनाओें के तहत दिये जानेवाले अनुदान का लाभ संबंधितों को तत्काल प्रदान किया जाये. साथ ही एडस् की बीमारी के प्रतिबंध हेतु चलाई जानेवाली सरकारी योजनाओं का लाभ भी संबंधित लाभार्थियों को तुरंत दिये जाने हेतु विशेष प्रयास किये जाये, ऐसे निर्देश जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा जारी किये गये.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जानेवाली योजनाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा करने हेतु गत रोज जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा एक बैठक ली गई. जिला सामान्य अस्पताल के सभागार में आयोजीत इस बैठक में जिप सीईओ अविश्यांत पंडा, अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. प्रदीप नरवने, अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रेवती साबले, जिला स्त्री अस्पताल की वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विद्या वाठोडकर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, नेत्र विभाग प्रमुख डॉ. नम्रता सोनवने, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे आदि उपस्थित थे.
इस बैठक में जिलाधीश पवनीत कौर ने रूग्ण कल्याण समिती के कामों की समीक्षा करते हुए मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, अति दक्षता व अपघात विभाग में वैद्यकीय उपकरणों के सुस्थिति में रहने, अत्याधुनिक उपकरणों की देखभाल समय-समय पर करने तथा अस्पताल में किसी भी साहित्य की कमी नहीं होने देने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये.