मोर्शी/दि.२९ – हिवरखेड के ग्रामवासियों को विविध सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. इस संबंध में मोर्शी पंचायत समिति उपसभापति माया वानखडे सहित हिवरखेड की महिलाओं ने तहसीलदार को निवेदन दिया है.
निवेदन में बताया गया कि सरकार की ओर से चलाई जा रही ग्राम स्वच्छता गंदगीमुक्त गांव की योजना से यहां के अधिकांश परिवार वंचित है. अनेको को अब तक शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है. खुले में शौच विधि निपटाना पडा़ रहा है. राशनकार्ड धारको को कोरोना महामारी के दौर में नि:शुल्क सरकारी अनाज भी नहीं मिल रहा है. अनेक ग्रामवासियों को सरकार के घरकुल योजना का लाभ नहीं मिला है. झोपडपट्टी परिसर में गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है. महिला बचत समूह के लिए रहनेवाली विविध योजना की आर्थिक सहायता नहीं मिलने से परिवारों को भुखमरी का सामना करना पड रहा है. इन समस्याओं की दखल लेने की मांग माया वानखडे, माया खडसे, शुभांगी उपासे,रंजना गावंडे, शुभांगी टाकले, तानाबाई गावंडे, मीना ठाकरे, चंद्रकला ठाकरे, कविता पाटिल, सुशील डेहनकर, बेबी माकोडे, कमला नेहारे, रूपाली पाचरे, ज्योती माकोडे सहित अन्य महिलाओं ने की है.