![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/11/bara.jpg?x10455)
अमरावती/दि.25 – स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक नितिन हिवसे व विजया हिवसे की वरिष्ठ सुपुत्री नितिजा का विवाह आगामी 27 नवंबर को राठी नगर परिसर निवासी सौ. पद्मा व दिलीप निंबोरकर के सुपुत्र प्रवीण उर्फ अभिलाष से होने जा रहा है. इस उपलक्ष्य में प्रगतिशील विचारधारा पर चलने वाले नितिन हिवसे व उनके परिवार ने समाज के समक्ष आदर्श उदाहरण पेश किया तथा जिस तरह से किसी युवक की दुल्हे के तौर पर घोडी व बैंडबाजा के साथ बारात निकाली जाती है, उसी तरह हिवसे परिवार ने नितिजा को घोडे पर बिठाकर बैंडबाजे के साथ उसकी बारात निकाली. दुल्हन की यह बारात पूरे राठी नगर परिसर में सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही. बता दें कि, होटल गौरी इन के संचालक नितिन हिवसे की सुपुत्री नितिजा हिवसे का वैवाहिक कार्यक्रम 25 से 27 नवंबर तक होटल गौरी इन के कलश लॉन व राजवाडा हॉल में आयोजित है.