
अमरावती/दि.17 – राजापेठ के दरोगा प्लॉट स्थित सद्गुरु स्वामी रुपभजन महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल में कल एचएलए थैलेसिमिया रोग जांच शिविर का नि:शुल्क आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया हैं. परमपूज्य ब्रह्मलीन सद्गुरु साई शिवभजनजी महाराज की कृपा से व समाधा आश्रम के पीठाधिश्वर सद्गुरु स्वामी नारायण भजनजी के आशीर्वाद से महाराज रुपभजन चेरिटेबल अस्पताल में महाराज शिवभजनजी के जन्मोत्सव पर सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, समाजसेवी महेश मूलचंदानी की संकल्पना व अकोला थैलेसिमिया सोसायटी, थैलेसिमिया ग्रुप अमरावती तथा संकल्प ग्रुप बैंगलोर के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में देवनाथ मठ के पीठाधिश्वर जितेंद्रनाथ महाराज, संत कंवरधाम के साई राजेशलालजी, पूज्य पंचायत पूर्व अध्यक्ष एड. वासुदेव नवलानी, डॉ. विजय बख्तार, पूर्व पार्षद चेतन पवार सहित अनेक मान्यवर उपस्थित रहेंगे. शिविर में 12 वर्ष के थैलेसिमिया ग्रस्त बच्चों के परिवार के लोगों की नि:शुल्क जांच की जाएगी. शिविर में ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का आवाहन नागरिकों से समाधा आश्रम परिवार द्बारा किया गया.