* डॉ. ठाकरे ने दी जानकारी
अमरावती/ दि. 10-चीन में कथित रूप से हाहाकार मचा रहे एचएमपीवी वायरस की टेस्ट संंबंधी लिखित गाइड लाइन स्वास्थ्य महकमे से जारी हुई है. अभी अमरावती में लिखित आदेश प्राप्त होना शेष है. फिर भी अगले सप्ताह नये वायरस की टेस्ट कीट के नमूने मंगाये गये हैं. इसलिए अगले सोम अथवा मंगलवार से यह टेस्ट जरूरत पडने पर अमरावती में भी किए जाने की जानकारी विशेष प्रयोगशाला के इंचार्ज डॉ. ठाकरे ने आज अमरावती मंडल को दी. उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक संदिग्ध केस नहीं मिला है. उसी प्रकार गत अगस्त में पाए गये कोविड के 6 मामलों के बाद कोई नया केस कोविड का भी अमरावती में नहीं मिला है.
डॉ. ठाकरे के अनुसार एचएमपीवी को लेकर जो नये दिशा निर्देश जारी हुए है. उसके अनुसार केवल अस्पताल में दाखिल संदिग्ध का ही टेस्ट किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कई भागों में एचएमपीवी के संदिग्ध मरीज पाए गये हैं. किंतु उसका वायरस घातक नहीं होने से मोटे तौर पर घबराने की जरूरत नहीं होने की बात भी सरकारी आदेश में कहीं गई है.