अमरावती

छाया नगर में हॉकी से हमला

अमरावती/ दि.14 – छाया नगर स्थित एक दुध डेअरी के सामने जुबेर खाने जमीर खान नामक युवक दुध बांटने के लिए जा रहा था. इस समय छोटा बालक वाहन के सामने आया. उसे जुबेर ने देखकर साइकिल चला, ऐसा कहने पर आरोपी फहिम खान फारुख खान पठान व फैजल खान फारुख खान पठान (दोनों मौलाना आजाद नगर) ने जुबेर खान पर हॉकी से हमला कर घायल कर दिया. घायल की शिकायत पर नागपुरी गेट पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button