अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रत्येक दुकान पर राम ध्वजा और पताका लहराएं

कैट की घोषणा

* राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
अमरावती / दि.9– अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू है. आप सबके अमूल्य सहयोग से कैट भी इस आयोजन में देशभर में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. कैट के बीसी भरतिया और प्रवीण खंडेलवाल ने अपने शहर में प्रत्येक दुकान पर राम जनसंपर्क अभियान के तहत स्थानीय ट्रेड असो. के सहयोग से एक-एक राम ध्वजा, एक- एक राम पटका और स्टीकर तथा पत्रक देने का आवाहन किया है. यह जानकारी कैट के संगठन मंत्री श्याम शर्मा ने दी. 22 जनवरी तक शहर के सभी मार्केट में यह कार्य करने की अपील कैट ने की है. उल्लेखनीय है कि कैट इस आयोजन में देशभर में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के राष्ट्रव्यापी उत्सव से मार्केट में भी चहल-पहल बढी है.

Back to top button