ईवीएम की बजाए बैलेट पेपर पर ले चुनाव
ईवीएम हटाओ देश बचाओ कृती समिती ने की राष्ट्रपती से मांग
अमरावती/दि.29– देश में आगामी लोकसभा चुनाव के अलावा सभी चुनाव ईवीएम मशीन की बजाए बैलेट पेपर से लेने की मांग आज जिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपती से ईवीएम हटाओ देश बचाओ कृती समिती ने की है.
जिलाधिकारी को गुरुवार की शाम सौंपे निवेदन के माध्यम से कृती समिती ने मांग करते हुए कहा कि अमरावती जिले के नागरिकों को ईवीएम के माध्यम से चुनाव मान्य नहीं है. ईवीएम से किया गया मतदान पर नागरिकों का विश्वास नहीं है. इस लिए बैलेट पेपर पर चुनाव लिया जाए. भारत के विभिन्न संगठनो और राजकीय पार्टियों ने ईवीएम के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज की है. भारत के नागरिक और मतदाता ने उच्च न्यायालय और राष्ट्रपती के पास ईवीएम के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज की है. इसके पहले भी ईवीएम को हैक किया जा सकता है ऐसा दावा किया गया था. जिसके चलते ईवीएम बंद कर बैलेट पेपर पर चुनाव लेने की मांग राष्ट्रपती को भेंजे निवेदन में की गई. साथ ही अगर मांग पर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया तो 6 मार्च से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई. इस समय क्रांतिवीर मानकर, रियाज अहेमद, नागेश लोणारे, मो. अफसर, नईम अहमद सईद, पुरुषोत्तम बागडी, संदीप तायडे, मनोज धुलेकर, प्रशिक पाटील, प्रभाकर घोडेस्वर, सीमा मोहोड, सत्यप्रकाश गुप्ता, रुपेश कुत्तरमारे, सुकदेव इंगोले, एड. ए.एच. शेख,गजानन बोंडे, मिना दंदे, मोहसीन अहेमद, शहेजाद खान, हसन खां,जिशान पठान, आशिष देशमुख, अ. सलीम, अनवर आलम, अ. इमरान, मो. आरीफ, संकेत ढोके, इमाम हुसैन, सै. नईम, गजानन बोंडे, हरिदास सिरसाठ, सुनिता कुकडे सहित कृती समिती के अनेक सदस्य उपस्थित थे.