अमरावती

तडीपार आरोपी को पकडा

राजापेठ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – शहर के बेलपुरा परिसर में घुम रहे तडीपार आरोपी कपील रमेश भाटी को बुधवार की शाम राजापेठ पुलिस ने हिरासत में लिया. पता चला है कि कपील भाटी को 4 सितंबर 2020 में डीसीपी के आदेश पर आयुक्तालय क्षेत्र से तडीपार किया गया था. कपील भाटी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने से और उसके खिलाफ संगीन अपराध दर्ज रहने से उसकी तडीपारा का आदेश निकाला गया था, लेकिन कपील भाटी आदेशों का उल्लंघन कर बेलपुरा परिसर में अपने घर में चोरी छिपे रह रहा था. राजापेठ पुलिस का एक दल जब बेलपुरा परिसर में गश्त लगा रहा था तब कपील भाटी को हिरासत में लिया गया. इस समय पहले कपील ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद जब पुलिस ने अपने तेवर दिखाए तो उसने बताया कि वह तडीपारी के आदेशों का उल्लंघन कर शहर में आया था. राजापेठ पुलिस ने कपील भाटी को हिरासत में लिया है.

Back to top button