
अमरावती/दि.२१-नागपुरी गेट पुलिस ने मंगलवार की दोपहर में घरेलू गैस रिफिलिंग करनेवाले ताजनगर निवासी अहेमद खां हमीद खां को हिरासत में लिया. उसके पास से दो घरेलू भरे हुए गैस सिलेंडर, रिफिलिंग मशीन और ऑटो सहित १ लाख ५० हजार रुपयों का माल जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार, नागपुरी गेट पुलिस थाना परिसर में अपराध शाखा की टीम मंगलवार की दोपहर में गश्त लगा रही थीं. इस समय पुलिस को खबर मिली कि ताजनगर नंबर २ परिसर में एक व्यक्ति ऑटो सहित अन्य वाहनों में अवैध रूप से घरेलू गैस रिफिलिंग कर रहा है. जिसके बाद अपराध शाखा की टीम ने ताजनगर नंबर २ परिसर में जाकर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान अहेमद खां हमीद खां वाहनों में घरेलू गैस रिफिलिंग करते पाया गया. इस समय उसके पास से भारत गैस कंपनी का घरेलू उपयोग में लाए जानेवाला एक सिलेंडर, एचपी कंपनी का एक भरा हुआ सिलेंडर, रिफिलिंग मशीन व एक ऑटो नंबर एमएच-२७ बीडब्ल्यू-२७७४ सहित १ लाख ५० हजार रुपयों का माल जब्त किया. इसके बाद आरोपी को माल के साथ नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया गया.