रात में आवारा कुत्तों को पकडकर उनकी नसबंदी करें
राकांपा अल्पसंख्यक सेल की मनपा आयुक्त से मांग
अमरावती/दि.8– इन दिनों शहर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित मुस्लिम बहुल इलाकोें में आवारा कुत्तों का उत्पात काफी बढ गया है, तथा छोटे-छोटे बच्चों व राहगिरों को उनके वाहन से गिराकर काटते है. कुत्तों के बडे-बडे झूंड जमा होकर राहगिरों पर भौंकते है. अत: कुत्ते पकडने की मुहिम फिलहाल केवल सुबह के समय ही चलाने के कारण कुत्ते भाग जाते है. इसलिए रात में भी मुहिम चलाकर इन कुत्तों को पकडकर उनका नसबंदी करके शहर के बाहर छोड दिया जाए. इस आशय की मांग राष्ट्रवादी अल्पसंख्य विभाग शहराध्यक्ष वहीद खान तथा कार्यकर्ता व परिसर के नागरिकों ने एक ज्ञापन के माध्यम से निगमायुक्त से की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि मुस्लिम बहुल पश्चिम क्षेत्र के गवलीपुरा, रतनगंज, इतवारा बाजार, मटन मार्केट के समक्ष कडबी मार्केट के समक्ष अंसार नगर, पानी की टंकी जमील कॉलोनी, आजाद नगर, हबीब नगर आदि परिसरों में इन आवारा कुत्तों के उत्पात से नागरिकों में भय व्याप्त है. मनपा के संबंधित विभाग का श्वान पथक आज भी कार्यरत है. किंतु केवल दस्तावेजों पर ही इन कुत्तों की नोंद दिखाई देती है. अत: कुत्तों को पकडने की मुहिम केवल सुबह ही चलाई जाने के कारण वे भाग जाते है. इसलिए अब रात में भी यह मुहिम चलाकर इन कुत्तों को पकडकर उनकी नसबंदी करके शहर के बाहर छोडने की मांग राष्ट्रवादी अल्पसंख्याक विभाग के शहराध्यक्ष वहीद खान तथा परिसर के त्रस्त नागरिकों ने की है.