अमरावती प्रतिनिधि/दि.22 – एक तरफ कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. इस महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं को कडाई से अमल में लाना शुरू किया गया है. बावजूद इसके जिले के धारणी की एसबीआई और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखाओं में नियमो की धज्जियां उडती हुई नजर आ रही है. दोनो बैंक प्रबंधन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने से मेलघाट क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप बढने की संभावना जतायी जा रही है.
यहां बता दें कि, अमरावती शहर सहित जिले में कोरोना का प्रमाण तेजी से बढ रहा है. खासतौर पर धारणी तहसील से पहले आनेवाले अचलपुर क्षेत्र में इसका प्रादुर्भाव सर्वाधिक देखने को मिल रहा है. ऐसे में धारणी तहसील प्रशासन की ओर से कोरोना का प्रकोप टालने के लिए आवश्यक उपाय योजनाएं आरंभ करना शुरू किया है. लेकिन बैंक प्रबंधन की ओर से कोरोना नियमों को नजरअंदाज करने का काम किया जा रहा है. इस बात का ताजा उदाहरण धारणी के एसबीआई और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा परिसर में उमडी नागरिको की भीड को देखकर लगाया जा सकता है. दोनो बैंक शाखाओ के परिसर में सोमवार को लोगो की भारी भीड दिखाई दी. यहां पर लोगो के बीच सामाजिक दूरी भी नहीं देखने को मिली. जिसके चलते यहां पर कोरोना नियमो की धज्जियां उडती हुई नजर आ रही है. प्रशासन के वरिष्ठों से इस ओर ध्यान देकर कार्रवाई करने की मांग अब जोर पकडते जा रही है.