अमरावतीमुख्य समाचार

लालखडी रोड पर 34 गौवंश पकडे

ट्रक में मध्यप्रदेश से कत्ल के लिए लाये गए थे

* सभी मवेशियों को सुरक्षित गौरक्षण में रखा गया
* कंडक्टर ने बताया कुरैशी का नाम, 15 लाख का माल बरामद
अमरावती/ दि.12– राज्य में गौवंश तस्करी व कत्ल पर पाबंदी होने के बाद भी धडल्ले से गौवंश की तस्करी की जा रही है, ऐसी ही एक घटना स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के लालखडी रोड पर उजागर हुई है. आज सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते ने छापा मारकर 34 गोैवंश से लदे 10 चका ट्रक को पकडा. सभी गौवंश को सुरक्षित गौरक्षण में रखा गया है. इस मामले में पकडे गए ट्रक कंडक्टर ने वह माल किसी जहीर कुरेैशी नामक व्यक्ति का बताया है. सभी गौवंश को मध्यप्रदेश से अमरावती कत्ल के लिए लाया गया था.
पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते को आज सुबह गुप्त सूचना मिली की लालखडी रोड पर एक 10 चका ट्रक खडा है. उस ट्रक का नंबर मिटाया गया है. उस ट्रक में तस्करी कर गौवंश को लाया गया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल लालखडी रोड पर छापा मारा. इस समय ट्रक मालक फरार हो चुका था. ट्रक कंडक्टर पुलिस के हत्थे चढा. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 34 गौवंश ठुसे गए थे. ट्रक व्दारा मध्यप्रदेश से अमरावती गौवंश को कत्ल के लिए लाया गया था. उस कंडक्टर ने किसी जहीर कुरैशी नामक व्यक्ति को होने का बताया. इस घटना की सूचना मिलते ही दस्तुर नगर गोरक्षण संस्था के किशोर गोयनका, गौरक्षण के केअर टेकर नंदू दिवे, साखर, डॉ.सुमीत, डॉ.वाघमारे, यादव भी मौके पर पहुंचे. सभी गौवंश को ट्रक से सुरक्षित निकालकर उन्हें दस्तुर नगर स्थित गौरक्षण में सुरक्षित पहुंचाया गया. पुलिस ने 5 लाख रुपए कीमत के मवेशी, 10 लाख रुपए कीमत का 10 चका ट्रक ऐसे कुल 15 लाख रुपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर उनके विशेष पथक के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्‍हाडे की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button